धार। मंडी में लंबे समय के अवकाश के बाद सोमवार को मुहूर्त में सोयाबीन की खरीदी का शुभारंभ होगा। अब तक सोयाबीन के दाम करीब 6000 रु क्विंटल तक भी मिले हैं। वर्तमान में धार कृषि उपज मंडी मे सोयाबीन की खरीदी बंद है। धार कृषि उपज मंडी में 20 नवंबर को मंडी फिर से शुरू होगी। इस दिन शुभ मुहूर्त पर पूजा अर्चना के बाद सोयाबीन की खरीदी का दौर शुरू होगा। इस तरह से नए साल का व्यापारी अपना कारोबार शुरू करेंगे।
जिले में इस बार सोयाबीन की बेहतर स्थिति रही है। मानसून की तमाम परेशानियों के बावजूद अंतिम दौर इस तरह से रहा, जिससे सोयाबीन को किसी तरह की नुकसानी की स्थिति नहीं बनी। साथ ही पानी की भी किसी तरह की कमी नहीं रही। सोयाबीन को लेकर अनुकूल स्थिति रही। जबकि गत कुछ वर्षों से लगातार मानसून की सोयाबीन फसल पकने के दौरान सक्रियता बन जाने से दिक्कतें आ रही थी।
फसल में अंकुरण की स्थिति बन रही थी। साथ ही फलियां में पानी लगने से दाना प्रभावित हो रहा था। सोयाबीन दागी हो रही थी। ऐसी कई विषम परिस्थितियों बन रही थी। लेकिन इस बार इस तरह के हालात नहीं बने। यही वजह है कि इस बार सोयाबीन को लेकर बाजार की स्थिति अच्छी है। धार कृषि उपज मंडी में लगातार आठ से 10 हजार बोरी के बीच में सोयाबीन की आवक हो रही है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.