सपा सांसद डिंपल यादव बोलीं- नौकरियां खत्म कर रही सरकार, बुलडोजर से डराने की कोशिश

कन्नौज: आगामी लोकसभा चुनाव में अपने पीडीए यानी पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक फॉर्मूले को धार देने के लिए समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए यात्रा निकाली। इस दौरान लोगों को सपा सरकार में हुए कामों को गिनाया। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी द्वारा चलाई जा रही पीडीए यात्रा को हरी झंडी दिखाने शनिवार को सांसद डिंपल यादव तालग्राम पहुंचीं। यहां सपा कार्यकर्ताओं ने डिंपल यादव का जोरदार स्वागत किया।

इस दौरान सांसद डिंपल यादव ने पत्रकारों से बात करते हुए प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला। सांसद डिंपल यादव ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरफ से फ्लॉप है। कानून की रक्षा करने वालों की हत्या हो रही है। 69000 शिक्षक भर्ती का आरक्षण मांगने गए महिला शिक्षकों पर पुलिस द्वारा किए गए बल प्रयोग पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि एक तरफ सरकार महिला आरक्षण बिल की बात कर रही है। वहीं, दूसरी तरफ न्याय मांग रही महिलाओं पर पुलिस अत्याचार कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सिर्फ सोशल मीडिया पर प्रदेश की कानून व्यवस्था को बेहतर दिखा रही है। बाकी जमीनी हकीकत कुछ और है।

डिंपल यादव ने कहा कि कन्नौज हमेशा समाजवादी विचारधारा का सूत्र रहा है। कन्नौज से हम लोगों का लगातार रिश्ता रहा है और ये रिश्ता बरकरार रहेगा। पांच राज्यों में हो रहे विधानसभा चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि अच्छे परिणाम आएंगे. उत्तर प्रदेश के युवा हताश हैं। किसी को रोजगार नहीं मिल रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार नहीं चाहती है कि हमारे युवा आगे बढ़ें। महिला आरक्षण बिल पर बोलते हुए कहा कि कोई भी सिक्योरिटी नहीं है कि महिला आरक्षण बिल लागू होगा। सरकार की इसको लागू करने की कोई मंशा नहीं है। खाली चुनाव को देखते हुए इस बिल को लाया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.