ग्वालियर। मतदान वाले दिन शहर में जमकर उपद्रव हुआ। मतदान के दौरान शहर की अलग-अलग विधानसभाओं से छिटपुट झगड़ों की सूचना पुलिस तक पहुंचती रही। मतदान होने के बाद शहर के अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग प्रत्याशी व इनके समर्थकों पर हमले की घटनाएं हुई। चुनावी रंजिश के चलते मारपीट की घटनाएं हुई और रात तक थानों का घेराव चलता रहा। पुलिस ने अलग-अलग घटनाओं के बाद मारपीट करने वालों पर एफआइआर दर्ज की। खबर लिखे जाने तक बहोड़ापुर थाने में कांग्रेसियों का हंगामा जारी था।
ग्वालियर ग्रामीण में कांग्रेस प्रत्याशी ने घेरकर युवक को पीटा
ग्वालियर ग्रामीण से कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर ने घेरकर युवक को पीटा। बेहट में रहने वाले हरिओम कुशवाह ने शिकायत की है कि वह रात को घर लौट रहा था। तभी कांग्रेस प्रत्याशी साहब सिंह गुर्जर अपने साथी संजय शाक्य, प्रदीप गुर्जर, प्रदीप गुर्जर, लोकेश गुर्जर सहित अन्य लोगों के साथ काले रंग की फार्च्यूनर से आया। इन लोगों ने पीछा किया और घेराबंदी कर रोक लिया। इसके बाद उसकी मारपीट की और गाड़ी की तोड़फोड़ की। भाजपा प्रत्याशी का प्रचार करने से रोका। एसडीओपी संतोष पटेल ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज कर ली गई है।
बिजौली क्षेत्र के पारसेन गांव में भाजपा प्रत्याशी भारत सिंह कुशवाह के समर्थक भूरा कुशवाह और रविंद्र कुशवाह के साथ मारपीट की गई। दोनों की शिकायत पर एफआइआर दर्ज की गई है। मतदान केंद्रों के आसपास उसकी मारपीट की गई।
पुरानी छावनी थाना क्षेत्र के अंतर्गत गंगा मालनपुर गांव में रहने वाले सोनू कुशवाह के घर आसपास रहने वाले लोगों ने पथराव कर दिया। मतदान केंद्र के पास ही उसका घर है। उसके सिर में चोट लगी। जब वह शिकायत करने जा रहा था तो उसे घर में ही घेर लिया। सूचना मिलने पर सीएसपी महाराजपुरा नागेंद्र सिंह सिकरवार के साथ पहुंचे।
नौगांव में बसपा प्रत्याशी सुरेश बघेल पर कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थकों ने हमला कर दिया। बसपा प्रत्याशी के साथ मारपीट की और गाड़ी की तोड़फोड़ कर दी। यह लोग रात में कंपू थाने पहुंचे और घेराव कर दिया। सीएसपी इंदरगंज अशोक सिंह जादौन ने बताया कि इस मामले में एफआइआर दर्ज की जा रही है।
बहोड़ापुर स्थित सदाशिव नगर में कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा के समर्थक राजेंद्र मांझी के साथ शैलू चौहान ने मारपीट कर दी। शैलू चौहान भाजपा प्रत्याशी प्रद्युम्न सिंह तोमर का समर्थक है। जब राजेंद्र वोट डालने के लिए शाम करीब 5.45 बजे गया था, तभी उसके साथ मारपीट की गई। इसके बाद जब यह लोग उसके घर गए तो इनकी गाड़ियों की भी तोड़फोड़ कर दी। इसके बाद कांग्रेस प्रत्याशी सुनील शर्मा, कांग्रेस जिलाध्यक्ष देवेंद्र शर्मा अपने समर्थकों के साथ बहोड़ापुर थाने पहुंच गए। यहां थाने का घेराव कर लिया। यहां बहोड़ापुर थाना प्रभारी जितेंद्र तोमर से भी झूमाझटकी हो गई। खबर लिखे जाने तक यहां हंगामा जारी था।
कांग्रेस प्रत्याशी का कहना है- इस मामले में पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही, इसलिए थाने का घेराव किया गया।
बहोड़ापुर के शंकरपुर इलाके में भी दोनों प्रत्याशियों के समर्थक आमने-सामने आ गए। यहां छिटपुट विवाद हुआ। इसके बाद मामला शांत हो गया।
थाटीपुर इलाके में कांग्रेसी समर्थक दीपक शर्मा के साथ भाजपा समर्थक आकाश जाटव और विकास ने मारपीट कर दी। दीपक शर्मा के सिर में पत्थर मार दिया। जिससे वह घायल हो गया। प्रत्याशियों के स्वजनों को किया नजरबंद: एएसपी ऋषिकेष मीणा ने पूर्व विधानसभा में शांतिपूर्ण मतदान के लिए कांग्रेस प्रत्याशी सतीश सिकरवार के भाई नीटू सिकरवार, भाजपा प्रत्याशी माया सिंह के बेटे पीतांबर सिंह और भाजपा नेता मुन्नालाल गोयल के बेटे आतिश गोयल को अपने आफिस में मतदान संपन्न होने तक बैठाए रखा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.