साइबर ठगी: स्वास्थ्य बीमा के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी, 14 गिरफ्तार

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर जिले की थाना फेज-वन पुलिस ने स्वास्थ्य बीमा कराने के नाम पर अमेरिका के लोगों से ठगी करने वाले कॉल सेंटर का पर्दाफाश करते हुए 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक ध्रुव भूषण दुबे ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली कि सेक्टर-दो में एक कॉल सेंटर है, जिसमें अमेरिका में रहने वाले लोगों का स्वास्थ्य बीमा कराने के नाम पर ठगी की जा रही है। उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर पुलिस ने छापा मार कर मौके से 14 लोगों को गिरफ्तार किया है।

थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के पास से पुलिस ने सात कंप्यूटर, एक लैपटॉप आदि बरामद किया है। इन लोगों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को बताया कि ये लोग अमेरिका में रहने वाले लोगों को बीमा कराने के नाम पर अपने जाल में फंसाते हैं, तथा उनसे अब तक करोड़ों रुपए की ठगी कर चुके हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.