आज सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक ग्वालियर के 1662 केंद्रों पर मतदान, बार्डर से शहर तक सुरक्षा व्यवस्था चुस्त
ग्वालियर । लोकतंत्र का महापर्व शुक्रवार 17 नवंबर यानी आज है। आपका एक वोट अमूल्य है। आज सुबह 7 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक 11 घंटे हमारे लोकतंत्र को नई शक्ति देने के लिए हैं। देश के विकास में सहभागिता का यह अवसर है। निष्पक्ष रूप से प्रत्याशी का चुनाव कर अपनी अाहूति दें। सारे काम छोड़कर सबसे पहले वोट दें। युवा,महिला,बुजुर्गों की मतदान केंद्रों पर उत्साह-जोश भरी मौजूदगी के लिए केंद्रों लगभग एक दिन पहले पहुंचे मतदान दल इंतजार में रहेंगे।
गुरूवार की सुबह से मतदान दलों के रवाना होने का सिलसिला शुरू हो गया था जो शाम तक चला। अपने घरों से डयूटी करने पहुंचे हजारों अधिकारी और कर्मचारी अलसुबह से देररात तक अपने कर्तव्य को निभाएंगे जिससे आप मतदान कर सकें। जिलेभर में मतदाता के सुरक्षित मतदान को लेकर जिला प्रशासन व पुलिस ने पुख्ता इंतजाम किए हैं। निर्वाचन आयोग की सबसे बड़ी चिंता जो कम मतदान प्रतिशत की है, उसको लेकर हम सभी का एक एक वोट इसमें उत्साह की जर्बदस्त बढ़त लेकर दिखा सकता है।
ऐसे खोजें मतदान केंद्र
अपना मतदान केंद्र खोजने के लिए वोटर्स डाट ईसीआइ डाट जीओवी डाट इन पर जाकर केंद्र खोज सकते हैं। इसके साथ ही 1950 पर ईसीआइपीएस लिखकर स्पेस दें और फिर इपिक नंबर लिखें। अगर आपके घर मतदाता पर्ची नहीं आई है तो केंद्र पर बीएलओ से संपर्क कर अपना वोट डाल सकते हैं। बीएलओ द्वारा प्रदान की गई मतदाता सूचना पर्ची का विवरण वोटर हेल्पलाइन एप के माध्यम से चेक किया जा सकता है।
कैसे पता चलेगा आपका वोट हो गया
मतदान के दिन जब आप मतदान करने जाएंगे तो पहला मतदान अधिकारी मतदाता सूची में आपके नाम एवं पहचान पत्र की जांच करेगा। मतदाता अपने पसंद के प्रत्याशी या नोटा के सामने का बटन दबाएगा तो इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में लाल बत्ती जलेगी। दूसरा मतदान अधिकारी आपकी अंगुली के नाखून पर अमिट स्याही से निशान लगाकर एक पर्ची देगा एवं आपके हस्ताक्षर लेगा। तीसरा मतदान अधिकारी आपसे पर्ची लेकर आपके अंगुली के नाखून पर लगे निशान की जांच करेगा।
वीवीपीएटी पर लंबी बीप सुनाई देगी, स्क्रीन पर दिखेगा आपका वोट यदि आपको वीवीपीएटी में मतपत्र पर्ची दिखाई नहीं देती अथवा तेज बीप की आवाज सुनाई नहीं देती है तब आप पीठासीन अधिकारी से संपर्क करें। आपका इलेक्ट्रोनिक वोटिंग मशीन में वोट डलते ही सात सेकंड के लिए आपकी मतपत्र पर्ची कांच में से नजर आएगी। वीवीपीएटी में प्रिंटेड मतदाता पर्ची सुरक्षित रहेगी। वोट की पुष्टि के लिए वीवीपीएटी आपके द्वारा चयनित प्रत्याशी या नोटा का नाम, क्रमांक एवं चिन्ह युक्त पर्ची प्रदर्शित करेगा। कंट्रोल यूनिट से आने वाली बीप की ध्वनि यह पुष्टि करेगी कि वोट सफलतापूर्वक डाल दिया गया है।
मतदान केंद्र में मोबाइल साथ न ले जाएं
- मतदान केंद्र में मोबाइल न ले जाएं-अपने वोट के बदले रिश्वत स्वीकार न करें,रिश्वत लेना अपराध है
- किसी अन्य का वोट न डालें, यह अपराध है।
- मतदान प्रक्रिया में कोई व्यवधान पैदा न करें, ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है।
- ईवीएम-वीवीपीएटी सहित किसी भी मतदान सामग्री को क्षतिग्रस्त व छेड़छाड़ न करें। ऐसा करने पर आपको जेल हो सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.