भोपाल में युवाओं के साथ बुजुर्गों में भी मतदान को लेकर उत्साह, सुबह 09 बजे तक 05 प्रतिशत वोटिंग

भोपाल । जिले के सात विधानसभा क्षेत्रों में आज कुल 20 लाख 87 हजार 32 मतदाता मतदान करते हुए नई सरकार चुनेंगे। इसके लिए जिले में 2049 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। इन सभी केंद्रों पर शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे से माक पोल हुआ और इसके बाद सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो गया। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगनी शुरू हो गई। सुबह 09 बजे तक भोपाल जिले में 05 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान शाम छह बजे तक चलेगा।इसके साथ ही सात विधानसभा क्षेत्र के कुल 96 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।मतदान प्रक्रिया संपन्न होने के बाद तीन दिसंबर को सभी विधानसभा क्षेत्रों में हुए मतदान की मतगणना की जाएगी।

मतदान को लेकर युवाओं के साथ-साथ बुजुर्गों में भी काफी उत्साह देखा जा रहा है। कई लोग सुबह मार्निंग वाक करने के साथ सीधे मतदान केंद्र पहुंच गए और अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ-साथ पहली बार वोट डाल रहे युवा भी मतदान को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। सूरज चढ़ने के साथ ही जिले के अधिकांश मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी होती जा रही है। मतदाताओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। फर्स्ट टाइम वोटर भी बड़ी संख्या में केंद्रों में पहुंच कर मतदान कर रहे हैं।

मप्र के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अनुपम राजन ने भी सुबह-सुबह मतदान केंद्र पहुंचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वह अपनी पत्नी स्मिता राजन के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और वोट डाला। इस अवसर पर उन्होंने सभी मतदान करने की अपील की।

हर विधानसभा में एक पीडब्ल्यूडी और युवा मतदान केंद्र

जिले की सातों विधानसभा क्षेत्र में 300 आदर्श मतदान केंद्र बनाए गए हैं।इसके साथ ही 111 महिला मतदान केंद्र हैं और एक-एक पीडब्ल्यूडी (पर्सन विद डिसएबेलिटी ) एवं युवा मतदान केंद्र स्थापित किया गया है। महिला मतदान केंद्रों पर पूरी तरह महिला कर्मचारी तैनात की गई हैं, वे ही पूरी मतदान प्रक्रिया को संपन्न करा रही हैं। एक मतदान दल में चार कर्मचारी तैनात किए गए हैं। पीडब्ल्यूडी मतदान केंद्रों पर दिव्यांग और बुजुर्गाें को लाने एवं ले जाने की व्यवस्था प्रशासन द्वारा की गई है।

510 संवेदनशील मतदान केंद्र, अतिरिक्त पुलिस बल तैनात

जिले के दो हजार 49 मतदान केंद्रों में से कुल 510 संवेदनशील मतदान केंद्र हैं। सभी मतदान केंद्रों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। लेकिन इन केंद्रों पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है।इसके अलावा पहली बार एक हजार 44 मतदान केंद्रों की बेवकास्टिंग और 125 मतदान केंद्रों की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। जिले में 46 वल्नरेबल अर्थात संवेदनशील मतदान केंद्र भी है। संवेदनशील मतदान केंद्रों पर 510 माइक्रो आब्जर्वर और 185 सेक्टर अधिकारी भी तैनात किए गए हैं।सभी मतदान केंद्रों पर 100 मीटर के दायरे में वाहनों के आवागमन पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाया गया है।

मतदान समाप्ति तक रहेगा शुष्क दिवस

जिले की राजस्व सीमा में मतदान समाप्ति तक शुष्क दिवस रहेगा। जिले की सभी शराब दुकानों, वाईन आउटलेट, देशी शराब भंडारागार, विदेशी शराब भंडारागार से विक्रय, परिवहन अथवा प्रदाय पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा। सभी मतदान क्षेत्र में किसी भी होटल, आहार गृह, क्लब, मधुशाला में अथवा अन्य किसी सार्वजनिक तथा निजी स्थान में कोई भी स्प्रिटयुक्त, किण्वित या मादक लिकर या वैसी ही प्रकृति के अन्य पदार्थ का भी विक्रय, संग्रहण, एवं परिवहन भी प्रतिबंधित रहेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.