कटनी के मुड़वारा में हंगामा, 80 वर्षीय मिठाई लाल जैन को सूची में बताया मृत

कटनी। विधानसभा क्षेत्र मुड़वारा के केंद्र क्रमांक 167 में हुआ हंगामा। 80 वर्षीय मिठाई लाल जैन निवासी हीरागंज वोट डालने पहुंचे तो मतदाता सूची में बताया मृत। बाद में सामने आई गलती। वृद्ध के भाई की जगह गलती से मिठाई लाल के नाम पर लिख गया था मृत। काफी देर बाद वृद्ध से कराया गया मतदान।

कटनी में ईवीएम में खराबी के कारण एक घंटे विलंब से शुरू हुआ मतदान

माकपोल के बाद केंद्रों में मतदान शुरू हुआ। केंद्रों में मत डालने लोग पहुंच रहे हैं। आदर्श मतदान केंद्र में सबसे पहले मतदान करने वालों का माला पहनाकर और तिलक लगाकर स्वागत किया गया। कलेक्टर अवि प्रसाद और पुलिस अधीक्षक अभिजीत कुमार रंजन ने मतदान केंद्र 243 शासकीय माध्यमिक शाला झिंझरी पहुंच कर मतदान किया। दोनों मतदाताओं के साथ कतार में लगकर मतदान किया। बड़वारा व मुड़वारा एक घंटे विलंब से मतदान शुरू हो सका।

मतदान का सुबह नौ बजे तक 8.88 प्रतिशत

  • मुड़वारा- 8 प्रतिशत
  • विजयराघवगढ़- 14 प्रतिशत
  • बड़वारा- 9.06 प्रतिशत
  • बहोरीबन्द-14 प्रतिशत

मुड़वारा ईवीएम में खराबी के कारण रुका था मतदान

बड़वारा विधानसभा के कुम्हवारा गांव में पुल की मांग के चलते बन्द रहा मतदान। मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों से चर्चा कर रहे अधिकारी। कलेक्टर को बुलाने की ग्रामीण मांग करते रहे। केंद्र क्रमांक 163 गुलाब चंद स्कूल में 1 घण्टे बाद शुरू हुआ मतदान। ईवीएम में खराबी के कारण रुका था मतदान। मुड़वारा के केंद्र क्रमांक 94 की ईवीएम का हुआ सुधार आधे घंटे की देरी से मतदान शुरू हुआ।

मुड़वारा में पहली बार वोटर बने लोगों में उत्‍साह

आदर्श मतदान केंद्र तिलक राष्ट्रीय स्कूल में मतदान करने पहुंंच रहे लोग। मतदान केंद्र क्रमांक 92 मुड़वारा में पहली बार पिता के साथ मतदान करने पहुंची स्नेहा शर्मा ने किया मतदान। मुड़वारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 93 के कांग्रेस प्रत्याशी मिथलेश जैन एडवोकेट ने पत्नी पूर्व महापौर राजकुमारी जैन के साथ बूथ क्रमांक 246 में मतदान किया। मुड़वारा के मतदान केंद्र क्रमांक 164 गुरुनानक वार्ड में परिवार सहित मतदान करने पहुंचे भाजपा प्रत्याशी संदीप जायसवाल।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.