आपत्तिजनक भड़काऊ मैसेज या वीडियो शेयर करने वाले जेल जाएंगे

जबलपुर। पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने कहा कि आपत्तिजनक भड़काऊ मैसेज या वीडियो शेयर करने वाले सीधे जेल भेजा जाएगा। जबलपुर में निष्पक्ष व शांतिपूर्वक विधानसभा चुनाव केराने के लिए जबलपुर में पूरी तैयारी कर ली गई है। थोड़ी सी भी लापरवाही भारी पड़ सकती है।

शहर व देहात में पुलिस और कर्मियों की तैनाती

एसपी ने बताया कि 504 क्रिटिकल एवं 23 वल्नरेवल मतदान भवन पर एक-एक हाफ सैक्शन का सैन्ट्रल पैरामिलिट्री फोर्स लगाया गया है। शहर व देहात में अतिरक्त 233 पैट्रोलिंग मोबाइल, 36 क्यूआरटी मोबाइल के अलावा 36 थाना प्रभारियों की मोबाइल टीम भी तैनात रहेगी। संंभागवार पर्यवेक्षण जबलपुर जिले में पदस्थ 22 राजपत्रित अधिकारी करेंगे। थाना पेट्रोलिंग, क्यूआरटी, सैक्टर मजिस्ट्रेट एवं राजपत्रित अधिकारी, की मोबाइल टीमें हर 5 से 10 मिनट में मतदान केंद्रों पर पहुंचकर स्थिति पर निगाह रखेंगी। शहर एवं देहात में 15 नाकेबंदी प्वाईट लगाए हैं, जहां शहर में प्रवेश करने वाले वाहनो चैकिंग की जा रही है।

जबलपुर की साइबर टीम निरंतर निगाह रख रही है

विधान सभा चुनाव 2023 को दृष्टिगत रखते हुये सोशल मीडिया पर जातिगत एवं साम्प्रदायिक भावना से सम्बंधित आपत्तिजनक पोस्ट जिससे कानून व्यवस्था की स्थिति निर्मित हो सकती है प्रसारित करने वालों पर जबलपुर की साइबर टीम निरंतर निगाह रख रही है।

आपत्तिजनक वीडियो फुटेज एवं मैसेज भेजना संज्ञेय अपराध है

पुलिस अधीक्षक ने संस्कारधानी वासियों से अपील की है कि फेस बुक, वाट्सएप आदि के माध्यम से आपत्तिजनक वीडियो फुटेज एवं मैसेज भेजना संज्ञेय अपराध है। इस प्रकार के वीडियो फुटेज एंव मैसिज को किसी और से न ही शेयर करें, न ही लाइक करें, तत्काल पुलिस को सूचित करें, आपका नाम सर्वथा गोपनीय रखा जावेगा, आपत्तिजनक भड़काउ मैसिज/वीडियो शेयर करने वालों पर तत्काल थाना प्रभारी कार्रवाई करेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.