MP Election 2023: बैतूल में सीएम शिवराज ने कहा- आदिवासियों की जमीन डुबाकर नहीं बनाया जाएगा कोई बांध

बैतूल। जिले के घोड़ाडोंगरी विधानसभा क्षेत्र में आने वाले ग्राम बीजादेही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जन सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि आदिवासियों की जमीन डूबाकर कोई भी बांध इस क्षेत्र में नहीं बनाया जाएगा। उन्होंने भरोसा दिलाया कि इस क्षेत्र में सीतलझिरी जलाशय का निर्माण किया जाना है लेकिन इसमें किसी की भी जमीन डूब में नहीं आएगी।

सीएम ने कहा कि लाड़ली बहना योजना में कई बहनें छूट गई हैं। उनके नाम भी सरकार बनने के बाद जोड़ दिए जाएंगे। मैं किसी भी बहन से भेद नहीं करूंगा। भाजपा सरकार ने किसानों के लिए कई फैसले किए हैं। अब धान 3100 रुपये प्रति क्विंटल खरीदी जाएगी। गेहूं 2700 रुपये प्रति क्विंटल खरीदेंगे ताकि किसानों को फसल का सही दाम मिल सके। अब मैं लखपति योजना बनाऊंगा जिसमें स्वसहायता समूह की बहनों को लखपति बनाऊंगा।

बहनों के लिए सीएम ने किए कई ऐलान

मेरी हर बहन को इज्जत और सम्मान मिलना चाहिए और यह हम करेंगे। इतने काम चालू करूंगा समूह के माध्यम से कि हर बहन लखपति बन सकें। मेरी बुजुर्ग बहनों को भी 1500 रुपये मिलेंगे। कांग्रेस ने बेटियों की शादी कराने के बाद रुपये ही नहीं दिए। अब कन्या विवाह भी होगा और एक लाख रुपये देकरबेटी को विदा करेंगे। उन्होंने कहा कि पूरे क्षेत्र में 10 सीएम राइज स्कूल बनाएंगे इसमें एक बीजादेही में भी बनेगा।रसोई गैस का सिलेंडर 450 रुपये में ही दूंगा। बिजली बिल भी आप 100 रुपये ही देना बाकी मैं भरूंगा। जन सभा में भाजपा नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.