कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने शराब बांटने का लगाया आरोप, एरोड्रम टीआइ के केबिन में हाथपाई की नौबत
इंदौर। प्रचार-प्रसार थमते ही आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया। विधानसभा क्रमांक एक में कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला खुद एरोड्रम थाने पहुंचे। शिकायत के दौरान भाजपा समर्थक से हाथ-पाई की नौबत आ गई। थाना में करीब 200 लोग जमा हो गए। पुलिस ने दोनों ही पक्षों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कर ली। कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आरोप लगाया कि छोटा बांगड़दा, साठ फीट रोड़ और पंचशील नगर में शराब, रुपये, कंबल बंट रहे हैं।
एसीपी (मल्हारगंज) विवेक चौहान सुनवाई कर रहे थे कि भीड़ में खड़े निमेष पाठक (भाजपा विधि प्रकोष्ठ संयोजक) ने विरोध किया। पाठक ने कहा कि आपके खिलाफ भी लोग आ जाएंगे। इसके बाद तनातनी की स्थिति बन गई। टीआइ राजेश साहू के पुलिस ने तीन एफआइआर दर्ज की है।
ओम विहार कालोनी निवासी महिला ने राजेश खत्री, हर्षल रघुवंशी और विषमित पनौत के खिलाफ छेड़छाड़ की एफआइआर दर्ज करवाई है। कांग्रेस नेत्री का आरोप है कि इनोवा कार में बैठे युवक पीछा कर कमेंट्स कर रहे थे। कांग्रेस समर्थक विश्वास पांडे ने हर्षल रघुवंशी, विषमित पनौत और राजेश खत्री पर क्षेत्र में शराब बांटने का आरोप लगाया है।
पांडे के मुताबिक उन्होंने खुद कार रोकी और पुलिस को बुलाया तो शराब की 11 बोतल मिली। पुलिस ने एक अन्य प्रकरण विषमित पनौत की शिकायत पर दर्ज किया है। पनौत वकील है। उन्होंने पुलिस को बताया कि 60 फीट रोड़ में कार से रुपये बांटने की सूचना मिली थी। वह दोस्त हर्षल, राजेश खत्री के साथ देखने पहुंचे थे। आरोप है कि विश्वास पांडे, सचिन वैष्णव, सुधीर दवे और सौरभ मिश्रा ने रोका और धमकाया।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.