टीम इंडिया की जीत की खुशी में जमकर आतिशबाजी

जबलपुर। भारत की रिकार्ड अजेय 10वीं जीत पर शहरवासियों ने जमकर फोड़े पटाखे, मनाई एक सप्ताह में दूसरी बार दीपावली……। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के रिकार्ड सात विकेट की बदौलत मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में बुधवार को टीम इंडिया ने वनडे विश्वकप के सेमीफाइनल में जैसे ही न्यूजीलैंड को 70 रनों से मात दी। पूरा शहर जश्न में डूब गया। क्या गली, क्या चौराहा, हर जगह पटाखे के शोर के बीच लोग एक-दूसरे को जीत की बधाई दे रहे थे। चुनाव का बुखार गायब था। देर रात जीत के जश्न में सराबोर शहर की सड़कों में उत्साह से लबरेज क्रिकेट प्रेमियों का उत्साह देखते ही बनता था। यही क्रिकेट को लेकर लोगों की दीवानगी को भी दिखाती है। हर कोई जीत से पहले टीवी और मोबाइल से चिपके बैठा था, और मैच के हर पल को निहार रहा था।

जीत की खुशी में ग्यारस के पटाखे फोड़े, जमकर आतिशबाजी

तुलसी विवाह के मौके पर ग्यारस के लिए घरों में बचाकर रखे पटाखे क्रिकेट के चाहने वालों ने भाईदूज के दिन ही भारतीय क्रिकेट टीम की जीत की खुशी में फोड़े और खूब आतिशबाजी के मजे लिए। जगह-जगह जश्न के बीच बधाई देने वालों की उमंग भी दर्शनीय थी। शहर के बड़े-छोटे सभी जगह खेलप्रेमियों के लिए बड़ी स्क्रीन मैच का आनंद उठाने के लिए लगाई गई थी। जहां पूरे समय लोग स्क्रीन पर पल-पल के रोमांच के मजे ले रहे थे। वहीं मुख्य मार्गों पर भी टीम की खुशी में टीम इंडिया के प्रशंसक पटाखे फोड़ रहे थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.