CM शिवराज बोले- सरकार बनी तो विदिशा तक लाएंगे मेट्रो, नगर निगम का देंगे दर्जा

विदिशा । चुनाव प्रचार थमने से एक दिन पहले मंगलवार को मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिले की तीन सीटों पर चुनावी सभाएं की। शमशाबाद और गंजबासौदा के बाद वे रात में विदिशा पहुंचे। यहां उन्होंने करीब आधा घंटे तक भावनात्मक भाषण देते हुए मतदाताओं से नौ वादे किए, इनमें सबसे प्रमुख विदिशा तक मेट्रो लाना और विदिशा नगर पालिका को नगर निगम का दर्जा देने की रही।

उन्होंने कहा कि इस बार विदिशा से विधायक जीता कर दे दो, इसे अतुलनीय शहर बना देंगे। मुख्यमंत्री चौहान चुनावी सभा में इस बार कांग्रेस के नेताओं पर कम बरसे, उन्होंने भाषण में पूरा फोकस अपनी योजनाओं और विदिशा से उनके जुड़ाव पर रखा।

उन्होंने कहा कि बुधनी में उनका जन्म हुआ लेकिन विदिशा के लोगों ने ही उन्हें इस मुकाम तक पहुंचाया है। यहां की जनता ने ही उन्हें सांसद और मुख्यमंत्री बनाया है, इसलिए विदिशा उनकी सांसों और आंखों में बसता है।

लखपति बहना बनाएंगे

चौहान ने कहा कि लाड़ली बहना योजना किसी सीएम ने नहीं बल्कि एक भाई ने अपनी बहनों के लिए बनाई है। अभी तो लाड़ली बहना बनी है, सरकार बनी तो वे लखपति बहना बनाएंगे। उनका सपना है कि प्रदेश की हर महिला लखपति बने, इसके लिए महिलाओं को स्व सहायता समूहों से जोड़ा जाएगा और उनकी आमदनी दस हजार रुपए महीना की जाएगी।

विदिशा नहीं जीता, तो प्रदेश जीतना बेकार

लाड़ली बहना में भी संशोधन करेंगे और 21 वर्ष की अविवाहित युवतियों को भी इस योजना का लाभ दिलाएंगे। विदिशा जीते नहीं तो प्रदेश जीतना भी बेकार मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि पिछले चुनाव में इस क्षेत्र से भाजपा की हार की कसक मन में है। इस बार भी विदिशा से भाजपा नहीं जीती तो मेरे लिए प्रदेश जीतना भी बेकार रहेगा।

जैन समाज को साधने की कोशिश

उन्होंने कहा कि विदिशा में प्रत्याशी तो निमित्त है, यहां विधायक मंच पर बैठे लोग रहेंगे और सबकी लगाम मेरे हाथ में रहेगी। उन्होंने अपने भाषण में जैन समाज को भी साधने का प्रयास किया। उन्होंने कहा कि कुंडलपुर में जब बड़े बाबा की स्थापना को लेकर विवाद की स्थिति बनी तो उन्होंने कहा कि हर हाल में यहां प्रतिमा स्थापित होगी। उन्होंने कहा कि गिरनार जी को लेकर जिसने भी गलत कहा है, वे उसका समर्थन नहीं करते, वे इसकी निंदा करते हैं।

शिवराज ने जनता से ये किए है वादे

शिवराज ने कहा कि सरकार बनने पर अहमदपुर से गढ़ी–गैरतगंज सड़क को हाइवे, विदिशा में किला अंदर स्थित व्यंकटेश बालाजी लोक, मानौरा में मानोरा लोक, मेहगांव में बालाजी लोक बनाया जाएगा और बगलाघाट को भी विकसित किया जाएगा। गुलाबगंज को नगर पंचायत का दर्जा दिया जाएगा और लोहंगी पहाड़ी को पर्यटन क्षेत्र के रूप में विकसित किया जाएगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.