इंदौर। भंवरकुआं थाना क्षेत्र में युवक की सड़क हादसे में मौत हो गई। वह लोडिंग वाहन में बैठा हुआ था। अचानक डाला टूटकर गिर गया। युवक चलती गाड़ी से नीचे गिरा और पीछे आ रही कार ने कुचल दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया है।
पुलिस के मुताबिक, घटना मंगलवार को तीन इमली ब्रिज के समीप की है। व्यास नगर निवासी गोलू पुत्र बलराम यादव को मृत अवस्था में एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया था। दोस्त सौरभ ने पुलिस को बताया कि वह कैटरिंग का व्यवसाय करता है। मंगलवार को सामान लेने झलारिया जा रहा था। रास्ते में गोलू मिला और कहा कि मैं भी साथ चलूंगा। सौरभ ने कहा, तू बोलता है लेकिन चलता नहीं है। गोलू ने कहा, चलूंगा तू ले चल।
तीन इमली ब्रिज के पास टूटा डाला
मजाक-मजाक में गोलू सौरभ के लोडिंग वाहन में चढ़ गया। झलारिया से सामान भरा और गोलू डाला की चेन लगाकर पीछे बैठ गया। जैसे ही तीन इमली ब्रिज के समीप पहुंचा झटके से डाला टूट गया। गाड़ी तेज रफ्तार में चल रही थी। उसके पीछे कार आ रही थी। जैसे ही गोलू नीचे गिरा, पीछे से आ रही कार का पहिया चढ़ गया। सौरभ व अन्य उसे अस्पताल ले गए लेकिन डाक्टर ने मृत बताया।
कार की टक्कर से स्कूटर सवार की मौत
इंदौर। हीरानगर थाना क्षेत्र में 50 वर्षीय राजेश पाल की सड़क हादसे में मौत हो गई। पाल को कार चालक टक्कर मारते हुए भाग गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज से सफेद रंग की कार को ढूंढ रही है। पुलिस के मुताबिक, घटना लवकुश विहार चौराहा टेम्पो स्टैंड के समीप की है। मां शारदा नगर निवासी राजेश रमेशचंद पाल स्कूटर (एमपी 09 यूएम 7151) से जा रहे थे। तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार कर गिरा दिया। गंभीर अवस्था में अस्पताल ले गए, लेकिन उनकी मौत हो गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.