-सिवनी में त्रिकोणीय मुकाबला-
राष्ट्र चंडिका न्यूज़.सिवनी,मतदान दिनांक के महज दो दिन बचे हुए है सभी प्रत्याशी अपनी ताकत दिखाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे है। भाजपा, कांग्रेस और गोंगपा के प्रत्याशी के चुनावी प्रचार में तेजी चुनावी समर में अब तक माना जा रहा था कि सिवनी विधानसभा में भाजपा कांग्रेस की सीधी टक्कर होगी लेकिन आज गोंगपा की रैली से लोग अनुमान लगा रहे है की यह चुनाव त्रिकोणीय हो चूका है। बता दें की आदिवासी वोट सिवनी में निर्णायक होता है जिसे साधने के लिए सभी दल प्रयासरत होते है किन्तु इस बार गोंगपा ने आदिवासी मतदाता को लुभाने में कोई अवसर नहीं छोड़ा है। गोंगपा प्रत्याशी रंजीत वासनिक ने आज अपनी रैली में संख्या बल दिखा कर दोनों ही पार्टी के माथे पर पसीना ला दिया है। भीड़ देख चौक चौराहे में लोग चर्चा करते नजर आये की गोंगपा की यह रैली दोनों दल की परेशानी बढ़ा सकती है। गोंगपा की यह रैली ने राजनीति में नए समीकरण बना दिया है।
भाजपा प्रत्याशी पहले ही बोल चुके हमारा मुकाबला गोंगपा से बता दें की भाजपा प्रत्याशी दिनेश राय मुनमुन अपने नामांकन रैली में बयान देते हुए कहा था की चुनाव में हमारी लड़ाई कांग्रेस से नहीं है।हमारी टक्कर गोंगपा से है। आज गोंगपा की रैली देख कर राजनैतिक जानकर मान रहे है की दिनेश राय ने गोंगपा की स्थिति को भांप लिया था और उसके आधार पर ही वह अपनी रणनीति तैयार कर रहे थे। उनके बयान अब लोगो के समझ आ रहे है और भाजपा कांग्रेस के बिच हो रही सीधी टक्कर को लोग त्रिकोणीय मुकाबला मान रहे है।