नई दिल्ली। रिटेल के बाद अब थोक मुद्रास्फीति (Wholesale Inflation) के मोर्चे पर भी राहत की खबर सामने आ रही है।
खाद्य पदार्थों की कीमतों में नरमी से थोक मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति अक्टूबर में लगातार सातवें महीने नकारात्मक क्षेत्र में (-) 0.52 प्रतिशत रही। पिछले साल अक्टूबर में WPI 8.67 फीसदी पर थी।
अप्रैल से नकारात्मक क्षेत्र में हैं WPI
आपको बता दें कि थोक मुद्रास्फीति दर अप्रैल 2023 से नकारात्मक क्षेत्र में है और सितंबर, 2023 में ये (-)0.26 प्रतिशत थी। अक्टूबर में खाद्य वस्तुओं की मुद्रास्फीति घटकर 2.53 प्रतिशत पर आ गई जो पिछले महीने 3.35 फीसदी थी।
फ्यूल और पावर WPI भी हुआ कम
ईंधन और बिजली की मुद्रास्फीति अक्टूबर में (-) 2.47 प्रतिशत थी, जबकि सितंबर में (-) 3.35 प्रतिशत थी। विनिर्मित उत्पादों में महंगाई दर (-)1.13 फीसदी रही, जबकि सितंबर में यह (-)1.34 फीसदी थी।
रिटेल महंगाई पांच महीने के नीचले स्तर पर
थोक महंगाई से पहले कल शाम को रिटेल महंगाई का डेटा आया जो जिसमें रिटेल महंगाई अपने पांच महीने के नीचले स्तर पर पहुंच गई थी। कल यानी सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक खुदरा या उपभोक्ता मूल्य मुद्रास्फीति 5 महीने के निचले स्तर 4.87 प्रतिशत पर पहुंच गई।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.