भोपाल: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव की सरगर्मियों के बीच मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेशवासियों को दिवाली की शुभकामनाएं दी है। सीएम शिवराज ने कहा है कि मां लक्ष्मी को कमल पसंद है, और जनता को भी इसलिए दिवाली भी कमल वाली होनी चाहिए। दरअसल, दिवाली पर्व के साथ ही 17 नवंबर को मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव का महापर्व भी है। ऐसे में राजनेता जनता को साधने की कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने भी दिवाली की शुभकामनाओं के साथ साथ भाजपा को वोट डालने की बात कही है।
सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट करते हुए सीएम शिवराज सिंह ने लिखा कि- मां लक्ष्मी को ‘कमल’ पसंद है… और जनता को भी ‘कमल’ पसंद है… इसलिए… ये दिवाली ‘कमल’ वाली प्रदेशवासियों को दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।
हमने जो कहा, सो किया- शिवराज सिंह
17 नवंबर को होने वाले मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए आज भारतीय जनता पार्टी का संकल्प पत्र जारी हो रहा है। इसे लेकर सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि हमने “जो कहा, सो किया” एक समृद्ध, विकसित और जनता के कल्याण का रोड मैप होता है संकल्प पत्र। अभी इस कार्यकाल में हमने संकल्प पत्र के अतिरिक्त ‘लाड़ली बहना’ और ‘मुख्यमंत्री सीखो-कमाओ’ जैसी योजनाएं बनाई हैं। आज जो संकल्प पत्र आएगा, वह मध्यप्रदेश को प्रगति और विकास के पथ पर बहुत आगे ले जाने वाला है। हम ‘जो कहते हैं, वो करते हैं।’
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.