बाइक की टक्कर से बुजुर्ग महिला की मौत, नाती के साथ जा रही थी अस्पताल

भोपाल। राजधानी के गुनगा थाना इलाके में नाती के साथ बाइक पर बैठकर इलाज कराने अस्पताल जा रही बुजुर्ग महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। उनकी बाइक को एक अन्य बाइक के चालक ने टक्कर मार दी थी। घटना शुक्रवार दोपहर की है। पुलिस ने आरोपित बाइक चालक को हिरासत में लेकर बाइक जब्त कर ली है।

सिर में लगी थी गंभीर चोट

गुनगा थाना प्रभारी अरुण शर्मा ने बताया कि 70 वर्षीय मेवाबाई अहिरवार ग्राम पीपलखेड़ा में परिवार के साथ रहती थी। बीमार होने के कारण शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे वह अपने नाती और नातिन के साथ बाइक से गुनगा स्थित अस्पताल जा रही थी। वे लोग गांव से कुछ दूर ही पहुंचे थे, तभी सामने से आ रही एक अन्य बाइक के चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने से मेवाबाई की मौके पर ही मौत हो गई।

युवक ने लगाई फांसी

उधर, कोलार इलाके में गुरुवार को एक युवक ने फांसी लगा ली। उसने किन कारणों से ऐसा कदम उठाया पुलिस इसकी जानकारी जुटा रही है। शुरुआती जांच में घर में विवाद होने की बात सामने आ रही है। पुलिस के मुताबिक अमराई गेहूंखेड़ा कोलार में रहने वाला 18 वर्षीय मुकेश अहिरवार निजी काम करता था। घर में वह अपनी मां के साथ रहता था तथा उसका एक भाई और है, जो साथ में नहीं रहता है। गुरुवार को वह रात में पहुंचा तो मां से घर देर से आने को लेकर विवाद हो गया। कुछ देर बाद मां घर के बाहर बने बाथरूम में गई। बाथरूम से लौटकर जब वह कमरे में आई तो उसे मुकेश फांसी के फंदे पर लटका मिला। पड़ोसियों की मदद से उसे जेके अस्पताल ले जाया गया, यहां पर उसे मृत घोषित कर दिया गया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.