कई दिनों से घूम रहा था स्टेशन में
रेलवे स्टेशन के आसपास के लोगों ने बताया कि युवक पिछले कई दिनों से स्टेशन के पास ही घूमता रहता था। वहीं युवक ने पूछताछ में बताया कि वह बंगाल का रहने वाला है और मकान में छत ढालने का काम करता है। युवक की भाषा ठीक से समझ न आने के कारण उसके आत्महत्या करने का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है। युवक ने कुछ लोगों से परेशान होने की बात कही। हालांकि जीआरपी का कहना है कि युवक ऐसा क्याें कर रहा था, यह जानकारी नहीं लग पा रही है।
ऊपर जाने का नहीं रास्ता
जिस स्थान पर युवक फंदे पर झूला था, वहां तक जाने का काेई रास्ता नहीं है। इसके चलते माना जा रहा है कि वह स्टेशन के प्लेटफार्म की आेर से कहीं से चढ़कर वहां तक पहुंचा था और छोटे से रास्ते से फंदे पर लटक गया। जीआरपी ने स्टेशन के सीसीटीवी के फुटेज भी देखे लेकिन उसमें भी युवक कहीं से छत की ओर जाता हुआ नहीं दिख रहा है तो वह वहां तक पहुंचा कहां से यह भी पुलिस के लिए अभी पहेली बना हुआ है। वहीं जीआरपी थाना प्रभारी अरूणा वाहने का कहना है कि युवक की भाषा बंगाली होने से बहुत सी बात समझ नहीं आ रही है। युवक ऊपर कैसे पहुंचा और क्या कारण था, इसका पता लगाया जा रहा है। फिलहाल युवक की हालत ठीक है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.