कांग्रेस को बड़ा झटका, विधायक चिंतामणि महाराज ने की घर वापसी, भाजपा से मिला था लोकसभा टिकट का ऑफर

अंबिकापुर: बलरामपुर जिले के सामरी विधायक और संसदीय सचिव चिंतामणि महाराज ने आज भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और संगठन मंत्री पवन साय के समक्ष भाजपा में शामिल हो गए। इस बार सामरी विधान सभा से टिकट कटने के कारण वे नाराज चल रहे थे, कुछ दिनों पूर्व कुसमी के श्रीकोट में आयोजित कार्यक्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता और पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए थे, कार्यक्रम के बाद दोनों ने साथ बैठकर भोजन किया था। चर्चा के दौरान जब बृजमोहन अग्रवाल ने उन्हें भाजपा में आने का न्योता दिया तो चिंतामणि महाराज ने उनसे सामरी अथवा अंबिकापुर विधानसभा से भाजपा की टिकट की मांग की थी। इसके जवाब में पूर्व मंत्री ने उन्हें सरगुजा लोकसभा सीट का ऑफर दिया था।

इस घटना के बाद से ही चिंतामणि महाराज के भाजपा प्रवेश को लेकर अटकलें तेज हो गई थी। आखिरकार उन्होंने भाजपा प्रदेश प्रभारी के समक्ष भाजपा प्रवेश कर लिया। इसके पूर्व भी चिंतामणि महाराज भाजपा में थे, बाद में उन्होंने कांग्रेस ग्रहण कर लिया था, उनके वापस भाजपा में शामिल होने पर भाजपाइयों द्वारा इसे घर वापसी के रूप में भी देखा जा रहा है। इस मसले को लेकर ओम माथुर ने कहा कि घर वापसी से भाजपा को फायदा होगा जो इस चुनाव में दिखेगा।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.