कमल नाथ को दशानन के रूप में दर्शाया, भड़के कांग्रेसी, भाजपा के मीडिया प्रभारी के खिलाफ केस दर्ज

भोपाल। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमल नाथ को इंटरनेट मीडिया पर दशानन के रूप में दर्शाया तो कांग्रेसी भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल पर भड़क गए। उनके विरुद्ध बुधवार को क्राइम ब्रांच में कमल नाथ के अपमान, धार्मिक उन्माद फैलाने एवं आइटी एक्ट के दुरुपयोग के आरोप में शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की गई है।

घोटालों के रावण का दहन

कांग्रेस का कहना है कि भाजपा के मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने अपने इंटरनेट मीडिया एक्स के हैंडल पर लिखा कि घोटालों के रावण का दहन इस दशहरे पर करेंगे सनातनी! इसमें कमल नाथ का दस सिर वाला फोटो लगाकर उस पर टिप्पणियां कीं। प्रदेश कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष केके मिश्रा और प्रदेश कांग्रेस के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले की ओर से की गई शिकायत में कहा गया कि आशीष ने 24 अक्टूबर को शाम 6.21 बजे यह ट्वीट किया। पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि क्राइम ब्रांच ने शिकायत को जांच में ले लिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.