मध्‍य प्रदेश के पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने दिया भाजपा से इस्तीफा, आप पार्टी ने बेटे को दिया है मुरैना से टिकट

ग्वालियर। चंबल अंचल के भाजपा नेता व पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह ने अपने सभी पदों के साथ भाजपा से इस्तीफा दे दिया है। वह स्वयं अपनी उम्मीदवारी न मिलने तथा पार्टी में उपेक्षित होने से काफ़ी समय से नाराज थे। उनके पुत्र राकेश रुस्तम सिंह ने तीन दिन पहले ही पार्टी से इस्तीफा दे दिया था और बसपा ज्वाइन कर ली थी। वह बसपा से मुरैना सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।

उल्लेखनीय है कि रुस्तम सिंह भाजपा में गुर्जर नेता था और आईजी के पद से रिटायरमेंट लेकर भाजपा में शामिल हुए थे। वे 2003 में मुरैना विधानसभा से विधायक चुने गए थे और प्रदेश सरकार में मंत्री बने थे।

इसके बाद वे 2008 में चुनाव हार गए थे। 2014 में एक बार फिर चुनाव जीते और सरकार में मंत्री बने। इसके बाद 2018 के चुनाव में वे हार गए थे। उप चुनाव में उन्हें मौका नहीं दिया गया। इसके बाद 2023 में जब उन्हें पार्टी ने टिकट नहीं दिया तो उनके पुत्र राकेश सिंह ने बसपा की सदस्यता ले ली। रुस्तम सिंह ने अपना इस्तीफा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित प्रदेश संगठन मंत्री, जिला जिध्यक्ष व जिला संगठन मंत्री को भेजा है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.