कई ट्रेनों हुई कैंसिल, दीवापली और छठ के दौरान मुंबई जाने-आने वालों की बढ़ेगी परेशानी

जबलपुर। दीपावली और छठ पर घर जाने के लिए ट्रेनों में सफर करने वालों की मुश्किलें बढ़ेंगी। रेलवे ने त्योहार सीजन में स्पेशल ट्रेन दौड़ाने की बजाए नियमित चल रही ट्रेनों को रद कर दिया है। वो भी एक या दो नहीं बल्कि 100 से ज्यादा ट्रेनों को रद किया गया है और कइयों के रूट बदले गए हैं। दरअसल रेलवे ने ऐन वक्त पर पटरियों की मरम्मत का काम शुरू कर दिया है।

रेलवे के मुताबिक खार-गोरेगांव के बीच छठी लाइन के चल रहे काम के कारण नान- इंटरलॉकिंग का काम होगा। इस वजह से 26 अक्टूबर से सात नवंबर तक कई ट्रेनों को रद किया गया है। इनमें लगभग 43 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें हैं तो वहीं 188 ट्रेनें ऐसी हैं, जिन्हें आंशिक रूप से निरस्त और रूट बदला गया है। इधर रेलवे ने इस बार त्योहारी सीजन में स्पेशल ट्रेन चलाने पर जोर नहीं किया है। दशहरा आने में एक दिन का समय शेष है और दीपावली नवंबर में है।

यूपी बिहार जाने वालों की परेशानी बढ़ी

इस दौरान महीने पहले यात्रियों ने कंफर्म टिकट लेने के लिए ट्रेन में आरक्षण करा दिया था, लेकिन अब वो ट्रेन रद हो गई है, जिसके बाद उनकी यात्रा भी रद है। मुंबई से यूपी जाने वालों को ज्यादा परेशानी- रेलवे ने जबलपुर होकर मुंबई से उत्तरप्रदेश के बीच चलने वाली ट्रेनों को भी रद किया गया है। इस वजह से इस बार दीपावली पर मुंबई से यूपी-बिहार जाने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। रेलवे ने ऐन वक्त पर यह निर्णय लिया है, इस वजह से यात्री अब दूसरी ट्रेनों में आरक्षण नहीं ले पा रहे हैं।

इन ट्रेनों पर पड़ा असर

रेलवे ने इस बार तीन नवंबर से ट्रेन संख्या 04714 बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर स्पेशल, 27 और 31 अक्टूबर और 04 नवंबर की ट्रेन संख्या 12936 सूरत-बांद्रा टर्मिनस, 28 अक्टूबर और 04 नवंबर की ट्रेन संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर, 04 नवंबर की ट्रेन संख्या 05054 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर, 28 अक्टूबर और 01 एवं 05 नवंबर की ट्रेन संख्या 12935 बांद्रा टर्मिनस सूरत एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। 27 अक्टूबर और 03 नवंबर की ट्रेन संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस को भी निरस्त किया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.