इंदौर में घर के बाहर खेल रहे नौ साल के बच्चे को स्कूल वैन ने मारी टक्कर, मौत

इंदौर। परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक स्कूली वैन ने नौ साल के बच्चे को टक्कर मार दी। इससे उसकी मौत हो गई। बच्चा घर के बाहर खेल रहा था, इसी दौरान दुर्घटना हुई।

परदेशीपुरा थाना पुलिस के मुताबिक, शाम करीब पांच बजे जनता क्वार्टर निवासी नौ वर्षीय आशीष पिता गणेश शर्मा अन्य बच्चों के साथ घर के बार खेल रहा था। इसी दौरान वहां से स्कूली वैन गुजरी, जिसने आशीष को टक्कर मार दी। उसे इलाज के लिए अस्पताल ले गए, लेकिन डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने वैन जब्त कर ली है। आशीष कक्षा तीसरी में पढ़ता था।

ड्रग सप्लाई करने वाले आठ आरोपितों पर रासुका

इंदौर। मादक पदार्थों की खरीद-फरोख्त करने वाले आठ तस्करों पर पुलिस आयुक्त मकरंद देऊस्कर ने रासुका के तहत कार्रवाई की है। आरोपितों को केंद्रीय जेल भोपाल भेजने के आदेश दिए है। एडीसीपी (अपराध) राजेश दंडोतिया के मुताबिक, आरोपित अहमद उर्फ भय्यू, नीरज उर्फ गोलू, पवनदीप छाबड़ा उर्फ हर्ष, राहुल वर्मा, चंद्रशेखर उर्फ लल्ला प्रजापत उर्फ राज, सचिन भोंडवे, शुभम उर्फ धनंजय और मोहम्मद शादाब लंबे समय से ड्रग्स सप्लाई कर रहे थे। चुनाव के दौरान ड्रग्स सप्लाई करने के शक में आयुक्त ने सभी पर रासुका के तहत कार्रवाई की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.