Ujjain News: चुनावी जांच में दो दिनों में मिले 70 लाख नकद, 20 लाख रुपये का सोना भी जब्त

उज्जैन। विधानसभा चुनाव को देखते हुए पुलिस ने पूरे जिले की सीमा सील कर दी है। जिलेभर में 32 नाकों पर दिन-रात आने-जाने वाले लोगों पर नजर रखी जा रही है। बीते दो दिनों के अंदर पुलिस ने 70 लाख रुपये नकद व 20 लाख रुपये का सोना जब्त किया है।

चुनाव को देखते हुए पुलिस सतर्क हो गई है। आगर रोड, इंदौर रोड, मक्सी, देवास, बड़नगर, उन्हेल मार्ग के अलावा जिले की सीमा जहां-जहां अन्य जिलों से लगती है वहां पुलिस ने चेकिंग पाइंट बनाए हैं। ऐसे 32 स्थानों को चिन्हित किया गया है जहां से अन्य जिलों से उज्जैन जिले में प्रवेश करते हैं।

पुलिस ने 32 चेकिंग पाइंट बनाए हैं, जहां दिन-रात पुलिस बल तैनात किया गया है। हर आने-जाने वाले लोगों को जांच के बाद ही जिले में प्रवेश दिया जा रहा है। पुलिस बल अवैध शराब, मादक पदार्थ, अवैध रूप से नकद ले जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है। वाहनों की चेकिंग कर वीडियो ग्राफी करवाई जा रही है।

शुक्रवार को पुलिस ने घट्टिया क्षेत्र से एक व्यक्ति की कार से ढाई लाख रुपये जब्त किए थे। खाचरौद पुलिस ने कार चालक के कब्जे से पांच लाख रुपये, इंदौर रोड स्थित पंथ पिपलई में कार से 2.70 लाख रुपये जब्त किए थे। इसके अलावा कोतवाली थाना क्षेत्र से तीन लाख रुपये, नरवर से आठ लाख रुपये बरामद किए हैं।

इसके अलावा 20 लाख रुपये का सोना भी जब्त किया गया है। वहीं अन्य थाना क्षेत्रों में भी रुपये बरामद किए गए हैं। शुक्रवार तथा शनिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान 70 लाख रुपये से ज्यादा जब्त किए गए हैं।

रुपये लाने वालों की हो रही जांच

एएसपी गुरु प्रसाद पाराशर ने बताया कि आचार संहिता के चलते जिले में सघन चेकिंग की जा रही है। खासतौर पर रात को विशेष नजर रखी जा रही है। दो दिनों के दौरान तलाशी में विभिन्न वाहनों से करीब 70 लाख रुपये व सोना बरामद किया गया है। जांच करवाई जा रही है। लोग रुपये व सोना लेकर कहां से लाए थे और कहां ले जा रहे थे।

25 एसएसटी तथा 24 फ्लाइंग स्क्वाड कर रही निगरानी

पुलिस ने 25 एसएसटी तथा 24 फ्लाइंग स्क्वाड बनाई है। एसएसटी की टीम 25 चौराहों व संवेदनशील क्षेत्रों में 24 घंटे तैनात रहकर नजर रख रही है। इसके अलावा फ्लाइंग स्क्वाड सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र में जाकर कार्रवाई कर रही है। इन टीमों में 24 घंटे एक अधिकारी व चार कर्मचारी आठ-आठ घंटे की शिफ्ट में मौजूद हैं।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.