AAP नेता संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट से झटका, गिरफ्तारी के खिलाफ दाखिल याचिका खारिज

आम आदमी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को दिल्ली हाईकोर्ट ने बड़ा झटका दिया है। हाईकोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ दायर याचिका को खारिज कर दिया है। अभी फिलहाल, उनके ऊपर ट्रायल कोर्ट का आदेश लागू रहेगा। सांसद संजय सिंह ने दिल्ली शराब घोटाला मामले में अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली हाईकोर्ट का रुख किया था। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी थी। जिस पर कोर्ट ने सुनवाई की।

उधर, ईडी ने कहा कि पहली चार्जशीट में चार जगहों पर संजय सिंह का नाम था जिसमें से सिर्फ एक जगह पर संजय सिंह का नाम गलती से लिख गया था। लेकिन बाद में उस गलती में सुधार कर दिया गया था। ईडी ने दिल्ली हाईकोर्ट में कहा कि संजय सिंह का यह दावा कि उन्होंने जांच एजेंसी को नोटिस भेजा था जिसकी वजह से उन्हें गिरफ्तार किया गया है यह कतई सही नहीं हैं।

ईडी ने कहा कि शराब घोटाले में संजय सिंह की संलिप्ता इस केस में तो काफी पहले ही सामने आ गई थी क्योंकि आरोपियों और गवाहों के जिन बयानों में सजंय सिंह का ज़िक्र है वह बयान संजय सिंह के ईडी को नोटिस भेजने के बहुत पहले दर्ज किए गए थे। अमित अरोड़ा ने तो 21 मार्च 2023 को और अंकित गुप्ता ने भी मार्च में ही बयान दिया था। जाहिर है कि ये बयान संजय सिंह के ईडी को नोटिस भेजने से बहुत पहले दिए गए थे।

वहीं, ईडी की ओर से एएसजी एसवी राजू ने कहा कि मैं कोर्ट को बयान दूंगा लेकिन गवाहों के नाम नहीं बता सकता। उन्होंने कहा कि दिनेश अरोड़ा ने अपने पहले बयानों में भी उनका नाम नहीं लिया था। उनका बयान पढ़ते हुए राजू ने कहा कि मैं आज जो कह रहा हूं वह पूर्ण सत्य है। पहले मैंने ऐसा नहीं किया क्योंकि मुझे धमकी दी गई थी। अगर मैं उनके खिलाफ गया तो मेरे लिए और अधिक परेशानी होगी। मुझसे फोन से सारा डेटा डिलीट करने और एजेंसियों से कुछ भी न कहने के लिए कहा गया था। साथ ही दिनेश अरोड़ा ने अपने बयान में यह भी खुलासा किया कि उनके खिलाफ कई सबूत हैं।

एडिशनल सॉलिसिटर जनरल एसवी राजू ने संजय सिंह का प्रभाव कोर्ट को बताते हुए कहा कि उनके पास मूल बयान की तस्वीर थी। इससे उनके दबदबे का पता चलता है। उन्होंने कहा कि जांच के दौरान यह पता चला है कि संजय सिंह घोटाले में मुख्य साजिशकर्ता हैं। वो रिश्वत वसूलने की साजिश का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने अपराध की आय प्राप्त की है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.