डिंडौरी शहपुरा। मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का लाभ दिलाने के नाम पर महिला हितग्राही के पति से पांच सौ रूपये की रिश्वत लेते रोजगार सहायक को लोकायुक्त जबलपुर की टीम ने गिरफ्तार कर लिया। लोकायुक्त निरीक्षक रेखा प्रजापति ने बताया कि जिले के शहपुरा जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत सरसवाही निवासी सावित्री बाई टेमरे के पति अशोक टेंमरे द्वारा योजना का लाभ दिलाने के नाम पर रिश्वत मांगने की शिकायत दर्ज कराई गई थी। मंगलवार की शाम लोकायुक्त की टीम ने रोजगार सहायक नान सिंह मसराम को शहपुरा के बस स्टैंड में हितग्राही से पांच सौ रूपये लेते हुए पकड़ा। आरोपित के विरूद्ध मामला दर्ज कर उसे शहपुरा के रेस्ट हाउस लाया गया, यहां अभी कार्रवाई की जा रही है।
आवास योजना नहीं हुई चालू
इस मामले में यह सवाल भी उठ रहे हैं कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना आवास योजना का केवल पंजीयन हुआ है। किसी को भी आवास योजना का लाभ प्रदेश भर में नहीं मिला है। ऐसे में महज पांच सौ रूपये की रिश्वत और बिना प्रारंभ हुई योजना के नाम पर वसूली को लेकर आरोप प्रत्यारोप भी उठ रहे हैं। पीड़ित महिला सावित्री बाई ने बताया कि लाड़ली बहना आवास योजना के तहत उसका फार्म तो भर गया था, लेकिन उससे रिश्वत रोजगार सहायक द्वारा मांगी जा रही थी। इसी से परेशान होकर उसने लोकायुक्त में शिकायत दर्ज कराई थी।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.