नवरात्र में रीयल एस्टेट सेक्टर में पसरी रौनक, दूसरे दिन हुईं 375 रजिस्ट्रियां

भोपाल। जिले में भले ही प्रापर्टी के दामों में वृद्धि हो रही हो, लेकिन लोग अपने बजट के अनुसार जमकर जमीन, मकान, दुकान और प्लाट की खरीदारी कर रहे हैं। गणेशोत्सव में लगभग ढाई हजार रजिस्ट्रियां हुई थी और पितृपक्ष के 15 दिन बीतने के बाद अब नवरात्र में ढाई हजार से ज्यादा रजिस्ट्रियां होने की उम्मीद जताई जा रही है। नवरात्र की शुरूआत रविवार से हुई थी, लेकिन पंजीयन कार्यालय दूसरे दिन सोमवार से खुले। इससे लगभग 375 रजिस्ट्रियां दर्ज होने के साथ ही पंजीयन विभाग को लगभग तीन करोड़ का राजस्व प्राप्त हुआ है। पंजीयन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि नवरात्र से शुरू हुआ यह सिलसिला अब दीपावली तक जारी रहेगा। ऐसे में समय और स्लाट बढ़ाए जा सकते हैं।

देर शाम तक खुले रहे कार्यालय

नवरात्र के दूसरे दिन सोमवार को रजिस्ट्री कराने के लिए पहले ही लोगों ने स्लाट बुक कर दिए थे। पंजीयन विभाग ने त्यौहार के चलते प्रति सब रजिस्ट्रार स्लाट की संख्या 60 कर दी है। जिले में 13 सब रजिस्ट्रार हैं, ऐसे में कुल 780 स्लाट लोगों के लिए उपलब्ध कराए गए हैं। इनमें से प्रापर्टी के खरीदारों ने 500 स्लाट बुक किए थे।सोमवार को सुबह दस बजे से ही पंजीयन कार्यालयों भीड़ लगना शुरू हो गई थी और देर शाम साढ़े सात बजे तक रजिस्ट्रियां करने का सिलसिला जारी रहा। इस तरह परी बाजार, आइएसबीटी और बैरसिया स्थित पंजीयन कार्यालयों मे कुल 375 रजिस्ट्रियां दर्ज की गई हैं।

व्यावसायिक के साथ रहवासी प्रोजेक्ट में भी लोग कर रहे निवेश

रीयल एस्टेट कारोबार के जानकारों की मानें तो लोग गांधी नगर रोड से लेकर अयोध्या नगर बायपास पर भी व्यवसायिक प्रापर्टी की खरीद-फरोख्त कर रहे हैं। इन क्षेत्रों में प्रापर्टी कारोबारियों द्वारा नये प्रोजेक्ट तैयार किए जा रहे हैं। इसके साथ ही छोटे और मध्यम प्लाटों की खरीद-फरोख्त के लिए लोग बैरसिया रोड, विदिशा रोड, अरवलिया, परवलिया सहित आसपास के क्षेत्रों में निवेश कर रहे हैं।

फैक्ट फाइल

वर्ष – नवरात्र में रजिस्ट्री – राजस्व

2021 – 2436 – 30.86 करोड़ रुपये

2022 – 2714 – 42 करोड़ रुपये

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.