देवरिया नरसंहार: 2 अक्टूबर को जमीनी विवाद में एक ही परिवार के पांच लोगों और एक अन्य व्यक्ति की हत्या के बाद समाजवादी पार्टी(सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज यानि सोमवार को दोनों पीड़ित परिवार से मिलने के लिए देवरिया के फतेहपुर गांव पहुंचे, जहां बताया जा रहा है कि घटना में 5 लोगों को खोने वाला देवेश दूबे ने अखिलेश से मिलने के लिए मना कर दिया है।
देवेश ने कहा है कि वो अखिलेश यादव नहीं मिलना चाहता, उसका आरोप है कि सपा सरकार में ही उसकी जमीन फर्जी बैनामा हुई है। अवैध कब्जा हुआ, मानसिक रूप से कमजोर उसके चाचा से जमीन हड़प ली गई। इसलिए अखिलेश यादव से मिलना उचित नहीं है। जब देवेश दुबे से पूछा गया कि आज अखिलेश यादव देवरिया आ रहे हैं और मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने वाले हैं, तो क्या आप भी मुलाकात करोगे? इस सवाल के जवाब में देवेश ने कहा- हम उनसे मुलाकात नहीं करना चाहते। 2014 में उन्हीं की सरकार में हमारे चाचा जी को बहला-फुसलाकर के बिना पैसे का बैनामा करा लिया गया। जबकि वो जो कि मानसिक रूप से कमजोर थे। सपा की सरकार में ही प्रेमचंद यादव ने राइफल निकलवा लिया था।
बंदूक की नोक पर हमारा घर बनवाने नहीं दिया गया
देवेश ने आगे कहा- सपा सरकार में बंदूक की नोक पर हमारा घर बनवाने नहीं दिया गया। कहा गया था कि जब तक बंटवारा नही होगा घर नहीं बनेगा। हमारा खेत कब्जा करवाया गया हथियार के दम पर।स्कूल की जमीन में, वन की जमीन में, महल बनवा लिया। इसीलिए हम उनसे (अखिलेश) मिलना नहीं चाहते, जान-माल का खतरा है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.