इंदौर। विधानसभा क्षेत्र एक से कांग्रेस प्रत्याशी संजय शुक्ला के खिलाफ भाजपा ने चुनाव आयोग के समक्ष शिकायत दर्ज कराई है। इसमें आरोप है कि शुक्ला ने योजनाबद्ध तरीके से आमजन में यह प्रचारित किया कि वे 10 अक्टूबर से भागवत कथा करवाएंगे। इसमें प्रसिद्ध कथावाचक जया किशोरी 16 अक्टूबर तक व्यासपीठ पर कथा वाचन और आशीर्वचन प्रदान करेंगी।
शिकायत में कहा है कि शुक्ला ने आमजन को यह विश्वास दिलाने के लिए कि वे वास्तव में कथा करवा रहे हैं, क्षेत्र में कथा का प्रचार-प्रसार भी किया। 9 अक्टूबर 2023 को शुक्ला और उनके समर्थक आमजन में यह बात फैलाने लगे कि भारतीय जनता पार्टी और उसके प्रत्याशी कैलाश विजयवर्गीय के प्रभाव और दबाव में प्रशासन कथा में अडंगे डाल रहा है। शुक्ला ने प्रेसवार्ता आयोजित कर विजयवर्गीय पर योजनाबद्ध तरीके से पडयंत्रपूर्वक, असत्य और मनगढ़ंत आरोप लगाकर उनकी छवि धूमिल करने की कोशिश की। जनता के बीच यह प्रतिरूपण करने का प्रयास भी किया है कि कथा कैलाश विजयवर्गीय और भाजपा द्वारा नहीं होने दी जा रही है।
जनता को दिया प्रलोभन
इसी तरह शुक्ला ने इंटरनेट मीडिया प्लेटफार्म पर एक पोस्टर जारी कर जनता को प्रलोभित करने का प्रयास भी किया। इसमें कहा है कि महिलाओं को 1500 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। भाजपा विधि प्रकोष्ठ महानगर संयोजक निमेष पाठक ने बताया कि हमने शिकायत में शुक्ला के खिलाफ लोक प्रतिनिधि अधिनियम की धारा 123 (2), 125, सहपठित धारा 295 ए, 211, 177, 171 (सी), 171 (एफ) भादवि की धाराओं में कार्रवाई की मांग की है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.