मुंबई पुलिस को मिला ईमेल, नरेंद्र मोदी स्टेडियम को उड़ाने की धमकी, बदले में लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ने की मांग

मुंबई । मुंबई पुलिस को एक दहशत भरा मेल भेजा गया, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडयम वही स्टेडियम है जहां क्रिकेट वर्ल्ड कप के अधिकतर मैचों का आयोजन किया गया है। धमकी भरे इस मेल में सरकार से 500 करोड़ रुपये और कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को छोड़ने की भी मांग की गई है।

एनआईए इस मामले की जांच कर रही

सूत्रों ने बताया है कि शुरुआती तकनीकी जांच के आधार पर मुंबई पुलिस को ईमेल के बारे में सूचित किया गया है और ईमेल भेजने वाले को पकड़ने की कोशिशें जारी हैं। गुजरात पुलिस के अलावा एनआईए भी इस मामले की जांच कर रही है। पुलिस अधिकारी ने बताया ‎कि एनआईए से हमें ईमेल मिला है। इसे लेकर हमने सभी संबंधित एजेंसियों को सतर्क कर दिया है। हमें वह ईमेल आईडी भी मिली है जिससे एनआईए को ईमेल भेजा गया था। फिलहाल हम उसका पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। शुरुआती जांच में यह मेल यूरोप से भेजा गया मालूम पड़ता है। पुलिस अधिकारी ने कहा कि मेल में दी गई धमकी फर्जी भी मालूम पड़ती है। यह विदेश में बैठे किसी व्यक्ति की शरारत हो सकती है। हालांकि, सभी क्रिकेट मैचों की सुरक्षा की समीक्षा की जाएगी और जरूरत पड़ी तो सिक्योरिटी बढ़ाई जा सकती है।

हिंदुस्तान में तो सब कुछ बिकता है

धमकी भरे मेल में कहा गया, अगर सरकार हमें 500 करोड़ रुपये देने और लॉरेंस बिश्नोई को रिहा करने में विफल रही तो हम नरेंद्र मोदी और नरेंद्र मोदी स्टेडियम को भी उड़ा देंगे। हिंदुस्तान में तो सब कुछ बिकता है और हमने भी कुछ खरीदा है। तुम कितना भी सुरक्षित रहो मगर हमसे नहीं बच पाओगे। अगर कोई बात करना चाहते हो तो इस ईमेल पर ही करो।

स्टेडियम में सुरक्षा बढ़ी

वानखेड़े स्टेडियम में विश्व कप के 5 मैचों की मेजबानी के लिए मुंबई पुलिस ने सुरक्षा बढ़ा दी है। सूत्रों ने बताया कि यह मेल गुरुवार सुबह मिला और इसे कई राज्यों की पुलिस के साथ साझा किया गया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.