आचार संहिता के दौरान बंदूक लेकर घूम रहा था युवक, किया फायर, पुलिस ने दर्ज की एफआइआर

भोपाल। प्रदेश में पिछले हफ्ते विधानसभा चुनाव की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो चुकी है। लोगों के लाइसेंसी हथियार भी थाने में जमा किए जा रहे हैं। ऐसे में परवलिया इलाके में एक युवक को अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने उस पर एफआइआर दर्ज कर उसकी बंदूक जब्त कर ली है। गोली चलाने वाला युवक बेरोजगार है। वह सुरक्षा गार्ड की नौकरी की तलाश कर रहा है और दोस्त की सलाह पर गोली चलाने का अभ्यास करने पहुंचा था।

कुछ दिन पहले ही बनवाया था शस्त्र लाइसेंस

परवलिया पुलिस के मुताबिक शाहजहांनाबाद निवासी महेंद्र सेन बेरोजगार है और इन दिनों नौकरी तलाश रहा है। जब उसे कहीं काम नहीं मिला तो उसके दोस्तों ने उसे सलाह दी कि वह बंदूक का लाइसेंस बनवा ले तो उसे सुरक्षा गार्ड की नौकरी किसी सिक्युरिटी एजेंसी में मिल जाएगी। इसके लिए उसने कुछ दिन पहले ही भोपाल से एक 12 बोर की बंदूक का लाइसेंस बनवा लिया था। उसके बाद से वह उसे चलाने का अभ्यास करने के लिए जगह तलाश रहा था। शानिवार की रात वह परवलिया के ग्राम दौलतपुर के टिकारिया जोड़ पर दोस्त के साथ पहुंचा था, जहां पर उसने अपनी बंदूक से फायर कर दिया।

पुलिस ने जब्त की बंदूक

इन दिनों शहर में आचार संहिता लगी है और पुलिस गश्त पर थी। गोली चलने की आवाज सुनकर पुलिस तुरंत हरकत में आई। आसपास तलाश की तो उसे महेंद्र सेन और उसका दोस्त दुर्गेश मिल गए। पुलिस ने दोनों को रोका। पूछताछ करने पर उन्होंने बंदूक का लाइसेंस तो दिखा दिया, लेकिन पुलिस ने फायर करने का कारण पूछा तो दोनों गुमराह करने लगे। बाद में महेंद्र सेन ने बताया कि उसने कुछ दिन पहले ही बंदूक का लाइसेंस बनवाया था। वह गार्ड की नौकरी करना चाहता है। उसके लिए वह दोस्त के साथ गोली चलाने का अभ्यास करने आया था। पुलिस ने दोनों पर धारा 336 और आचार संहिता उल्लंघन की धारा में एफआइआर दर्ज करते हुए बंदूक जब्त कर ली।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.