आरपीएफ में शक्तिपुंज एक्सप्रेस से पकड़ा 274 ग्राम सोना

कटनी। विधानसभा चुनाव को लेकर स्थानीय पुलिस के साथ-साथ रेल पुलिस भी ट्रेनों और स्टेशनों की सघन जांच कर रही है। जांच के दौरान आरपीएफ की टीम ने एक संदिग्ध व्यक्ति को कटनी साउथ स्टेशन में पकड़ा। तलाशी में उसके पास से लाखों रुपए कीमत का 274 ग्राम सोने का बिस्किट मिले हैं।

जिसे जब्त करते हुए रेल पुलिस जांच कर रही है। पोस्ट प्रभारी अनिल कुमार दीक्षित ने बबताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर स्टेशनों में की जा रही जांच के दौरान कटनी साउथ स्टेशन में हावड़ा से कटनी होकर जबलपुर जाने वाली शक्तिपुंज एक्सप्रेस से एक 53 वर्षीय व्यक्ति उतरा था।

जिसकी गतिविधियां संदिग्ध लगने पर उसे रोककर पूछताछ की गई। जिसमें उसने अपना नाम आलम गिरी निवासी कोलकाता बताया। आरपीएफ ने उसकी तलाशी ली तो बैग में उसके पास से सोने के टुकड़े में दो बिस्कुट मिले, जिसका वजन 274 ग्राम है।

पोस्ट प्रभारी ने बताया कि संबंधित से पूछताछ की गई है। जिसमें उसने व्यापार के उद्देश्य से कटनी आना बताया है और कुछ बिल वाउचर दिए हैं। सोना को जब्त कर मामले की जांच की जा रही है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.