भोपाल । ईदगाह हिल्स इलाके में बंद कमरे में सिगरेट सुलगाते ही अचानक भड़की आग से झुलसे युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। जांच में पता चला कि घटना के कुछ देर पहले युवक ने उसके बच्चों को कबाड़ में मिली फाम स्प्रे की कैन से कमरे में स्प्रे उड़ाया था। संभवत: ज्वलनशील रसायन के आग पकड़ने से हादसा हो गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
बच्चों के साथ मस्ती में उड़ाया था फाम स्प्रे
शाहजहांनाबाद थाना पुलिस के मुताबिक अजय पुत्र मदनलाल पंथी कबाड़ खरीदने का काम करता था। सात अक्टूबर को वह घर में बच्चों के साथ मस्ती कर रहा था। इस दौरान उसने कबाड़ में मिले एक फाम स्प्रे की कैन निकाली। साथ ही कमरे में बच्चों पर स्प्रे कर दिया। कुछ देर बाद बच्चे कमरे से बाहर निकल गए तो अजय ने सिगरेट पीने के लिए कमरे का दरवाजा बंद कर लिया। उसने सिगरेट सुलगाने के लिए जैसे ही लाइटर जलाया। कमरे में आग का गुबार सा बन गया। इस आग में अजय बुरी तरह झुलस गया।
दरवाजा तोड़कर बुझाई आग
अजय की चीख सुनकर स्वजन दौड़े और दरवाजा तोड़कर कंबल डालकर आग बुझाई। इसके बाद उसे हमीदिया अस्पताल पहुंचाया। इलाज के दौरान शुक्रवार सुबह उसकी मौत हो गई। अजय ने आठ साल पहले प्रेम विवाह किया था। परिवार में पत्नी के अलावा उसकी बड़ी बेटी छह वर्ष की हिमांशी है, जबिक बेटा ऋषभ चार साल का है। दोनों स्कूल जाते हैं।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.