बैतूल। नवरात्र में गरबा महोत्सव की धूम रहेगी। ऐसे में विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल ने इस बार भी होने वाले गरबा महोत्सव में हर साल की तरह गैर हिंदुओं के प्रवेश, अश्लील पहनावा, गानों को लेकर गरबा आयोजन समितियां को सचेत किया है।
शुक्रवार को टिकारी में आयोजित बैठक में विहिप बजरंग दल के प्रांत गोरक्षा प्रमुख कृष्णकांत गावंडे ने कहा कि गरबा महोत्सवों में गैर हिन्दू प्रवेश न करें। इसके साथ ही गरबे की आड़ में अश्लील डांस भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विहिप बजरंग दल ने गरबा समितियां को एक पत्र प्रेषित कर आग्रह किया कि समितियां गरबा का धार्मिक आयोजन करती हैं। नवरात्र में होने वाले गरबे माता की भक्ति का ही एक स्वरूप है। इन आयोजनों में कई बार ऐसी बातें भी भी देखने को मिलती हैं जो समाज और धर्म के हित में नहीं हैं।
जिला मंत्री राजेश प्रजापति ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल हिंदू धर्म और संस्कृति की रक्षा के लिए ही प्रयासरत हैं। शासन, प्रशासन और आयोजन कर्ताओं से संगठन ने आग्रह किया कि वे विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को सहयोग करें।
नवरात्र में कुछ ही दिन शेष
हर साल शारदीय नवरात्र की शुरुआत आश्विन मास की शुक्ल प्रतिपदा तिथि से होती है। नवरात्रि के नौ दिनों में देवी दुर्गा के अलग-अलग नौ रूपों की पूजा करने की परंपरा है। नवरात्रि में माता रानी की सेवा करने से वे प्रसन्न होती हैं और भक्तों पर अपनी कृपा बरसाती हैं। वहीं इसकी शुरुआत में अब कुछ ही दिन शेष बचे हैं।
क्षमता से अधिक हो रहा बिजली उत्पादन
मप्र पावर जनरेटिंग कंपनी की इकाइयों से क्षमता से कम उत्पादन किया जा रहा है और तीन इकाइयां तकनीकी खराबी के कारण बंद चल रही हैं। ऐसे में, नवरात्र के समय जब प्रदेशभर में बिजली की मांग बढ़ेगी, तब बिजली कंपनी को निजी इकाइयों से महंगी दर पर बिजली खरीदनी पड़ेगी, जिसका सीधा असर आम उपभोक्ताओं पर पड़ेगा। उन्हें बिजली के लिए ज्यादा बिल भुगतान करना होगा।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.