Gold and Silver Price in MP: चांदी में ऊंचे दामों पर ग्राहकी अटकी, सोने में बढ़त जारी

इंदौर। अंतरराष्ट्रीय बुलियन वायदा मार्केट में सोने में अच्छी मांग के चलते मजबूती का क्रम जारी रहा। कामेक्स पर सोना दो डालर और बढ़कर 1884 डालर प्रति औंस पर कारोबार करता देखा गया। इस वजह से इंदौर मार्केट में भी सोने के दामों में पांचवें दिन भी सुधार का रुख देखा गया।

इंदौर में सोना कैडबरी 150 रुपये बढ़कर 59980 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया। ज्वेलर्स का मानना है कि आगे त्योहारों पर गहनों में अच्छे कारोबार होने की संभावनाओं को ध्यान में रखते हुए छोटे ज्वेलर्स भी वर्तमान दामों पर खरीदारी कर रहे हैं, जिससे भी सोने की मजबूती को बल मिल रहा है।

दूसरी ओर चांदी में ऊंचे दामों पर लेवाल पीछे हटने और विदेशों में मुनाफावसूली की बिकवाली आने के कारण कॉमेक्स पर चांदी वायदा पांच सेंट घटकर 22.18 डालर प्रति औंस रह गया। इंदौर मार्केट में ग्राहकी का सपोर्ट नहीं मिलने के कारण चांदी के दामों में स्थिरता रही। कामेक्स सोना ऊपर में 1884 तथा नीचे में 1867 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 22.18 व नीचे में 22.10 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर में सोना-चांदी के बंद भाव

सोना कैडबरी रवा नकद में 52980 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 59680 रुपये तथा सोना (91.60 कैरेट) 54665 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। गुरुवार को सोना 59830 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 71325, चांदी टंच 71500 रुपये तथा चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 71150 रुपये प्रति किलो बोली गई। गुरुवार को चांदी 71325 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60150 रुपये तथा सोना रवा 60050 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 71400 रुपये तथा चांदी टंच 71300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 60150 रुपये तथा सोना रवा 60100 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 71800 तथा चांदी टंच 71900 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.