प्रदेश के कालेजों में खाली सीटों पर प्रवेश के लिए 11 अक्टूबर तक ही मौका

भोपाल। प्रदेश के कालेजों में स्नातक (यूजी) और स्नातकोत्तर (यूजी) में 9.67 लाख सीटों में से खाली चार लाख सीटों पर प्रवेश के लिए आठवें चरण की कालेज लेवल काउंसलिंग(सीएलसी) प्रक्रिया जारी है। इसके तहत विद्यार्थी 11 अक्टूबर तक शुल्क जमा कर प्रवेश ले सकते हैं। कालेजों के नोटिस बोर्ड पर मेरिट सूची सोमवार को जारी कर दी गई है। दस्तावेजों का आनलाइन सत्यापन या त्रुटि सुधार के लिए विद्यार्थियों को कालेजों में उपस्थित होकर 11 अक्टूबर तक का समय दिया गया है।

अपग्रेडेशन से खाली सीटों के लिए आवंटित आवेदकों को संबंधित कालेज में आनलाइन शुल्क का भुगतान 14 अक्टूबर तक करना होगा। इसके बाद प्रवेश प्रक्रिया पूरी होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि यह अंतिम चरण की काउंसलिंग होगी। इसके बाद अब अगला चरण नहीं शुरू किया जाएगा।हालांकि पिछले साल के मुकाबले इस साल करीब 37 हजार अधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया है, लेकिन फिर भी इस साल सीटों की संख्या अधिक होने से खाली सीटें भी ज्यादा हैं।

अब तक आठ हजार ने पंजीयन कराया

आठवें सीएलसी राउंड में अब तक करीब आठ हजार छात्र-छात्राओं ने पंजीयन करवा लिया है । इसी के साथ करीब 17 हजार विद्यार्थियों ने कालेजों का विकल्प दे दिया है। इस राउंड में मेरिट लिस्ट तैयार कर कालेजों के नोटिस बोर्ड पर लगाई गई है। आठवें सीएलसी राउंड में स्नातक स्तर पर आवंटित कालेज के लिए आनलाइन प्रवेश शुल्क 11 अक्टूबर तक जमा हो सकेगा। इसके बाद यूजी स्तर पर अपग्रेडेशन से खाली स्थानों पर आवंटित आवेदकों द्वारा संबंधित कालेज में आनलाइन प्रवेश शुल्क के भुगतान की तारीख 12 से 14 अक्टूबर तक होगी।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.