रणदीप सिंह सुरजेवाला ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर भाजपा पर बोला हमला, BJP महाकुंभ को बताया जुमलों का महाकुंभ

भोपाल। मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है। कांग्रेस अपनी तैयारियों को लेकर सक्रिय हो गई है। सभी विधानसभाओं में कांग्रेस के नेता डेरा डाले हुए हैं। तो वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस के प्रभारी रणदीप सुरजेवाला भी नई रणनीति के साथ नेताओं को जनता के बीच भेजने का काम कर रहे हैं।

दिल्ली में रणदीप सिंह सुरजेवाला की प्रेस कॉफ्रेंस आयोजित की गई। जहां उन्होंने मध्यप्रदेश के नौजवानों को लेकर कहा कि प्रदेश के नौजवान भाजपा के राज में बेरोजगार घूम रहे हैं। उज्जवला योजना के तहत भाजपा ने 450 रूपए में गैस सिलेंडर देने की बात की थी लेकिन आज किसी को भी गैस सिलेंडर नहीं मिल रहा है। मध्यप्रदेश में किसानों की आय कम हुई है। लोग महंगाई की मार झेल रहे हैं।

इतना ही नहीं आज भोपाल में हुए भाजपा कार्यकर्ता महाकुंभ पर निशाना साधते हुए कहा कि जो प्रदेश में भाजपा का महाकुंभ हुआ वह तो जुमलों का महाकुंभ निकला। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिवराज के नाम और काम दोनों से ही कन्नी काट ली है। इतना ही नहीं सुरजेवाला ने कहा कि महाकुंभ में पीएम मोदी प्रदेश में 18 साल से बीजेपी सरकार की एक भी योजना के बारे में नहीं बोल पाए। इतना ही नहीं कांग्रेस एमपी प्रभारी रणदीप सुरजेवाला ने कई मामलों पर प्रदेश सरकार को घेरने का काम किया।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.