लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का ‘MP में का बा’ पार्ट-3 आया सामने, गाने के जरिए CM शिवराज के घोटालों की खोली पोल…आप भी सुनें
भोपाल। ‘बिहार में का बा’ और ‘यूपी में का बा’ से फेमस हुई लोकगायिका नेहा सिंह राठौर एक बार फिर अपने गाने की वजह से सुर्खियों में हैं। पिछली बार की तरह नेहा सिंह राठौर ने एक बार फिर से मध्यप्रदेश की सरकार पर अपने गाने के जरिए निशाना साधा है। तो वहीं इससे पहले भी सीधी पेशाब कांड, व्यापम घोटाले एवं अन्य मुद्दों पर नेहा राठौर अपने गाने के माध्यम से शिवराज सरकार पर तंज कसने का काम पहले भी कर चुकी हैं।
इसी बीच अब एक बार फिर लोकगायिका नेहा सिंह राठौर का नया गाना ‘एमपी में का बा’ पार्ट 3 लेकर आई हैं। जिसमें नेहा ने प्रदेश मिड डे मील, लाडली बहना योजना, स्कूल भवन, बिजली, पानी समस्या, रोजगार, किसान, अपराधों की बढ़ती संख्या, गैस सिलेंडर एवं अन्य मुद्दों पर सीएम शिवराज सिंह को आड़े हाथ लेते नजर आ रही है। बता दें कि इससे पहले नेहा राठौर यूपी, बिहार की सरकारों पर भी अपने गाने के जरिए निशाना साध चुकी हैं। यहां तक की नेता राठौर पर कई प्रदेशों में केस दर्ज भी हैं। इस वीडियो को पूर्व मंत्री अरूण यादव ने अपने सोशल अकाउंट पर पोस्ट किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.