उफनती नदी के बीच में फंसी भारत नेपाल मैत्री बस, 53 यात्री थे सवार…रस्सी के सहारे किया गया रेस्क्यू

उत्तराखंड के देहरादून, हरिद्वार कोटद्वार और टिहरी में भारी बारिश जारी है। शुक्रवार और शनिवार को उत्तराखंड के सभी 13 जिलों में बारिश के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसी बीच भारी बारिस के कारण हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर भारत नेपाल मैत्री बस बीच नदी में फंस गई। नदी के बीच बस फंसने से उसमें सवार यात्री घबरा गए और उनमें चीख-पुकार मच गई।

बस फंसने की सूचना मिलते ही पुलिस औए SDRF की टीम तुरंत मौके पर पहुंची और रेस्क्यू कर सभी को बाहर निकाला गया। इस दौरान गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ और सभी सुरक्षित हैं। बस में 53 यात्री सवार थे। यात्रियों को रस्सियों के सहारे बाहर निकाला गया।

हरिद्वार-बिजनौर बॉर्डर पर स्थित कोटावाली नदी का पुल क्षतिग्रस्त है, ऐसे में यहां बड़े वाहनों के लिए रपटा बनाया गया है। भारत नेपाल मैत्री बस शुक्रवार सुबह इसी रपटे से निकल रही थी, तभी नदी का पानी बढ़ गया और बस नदी में फंस गई। पिछलों दिनों भी एक बस इसी नदी में ऐसे ही फंस गई थी और उसमें भी नेपाल के यात्री सवार थे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.