बांग्लादेश की हालत खराब शार्दुल ने अनामुल को किया आउट

एशिया कप का आखिरी सुपर-4 मुकाबला भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जा रहा है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया है। इस मैच में विराट कोहली, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और हार्दिक पंड्या को रेस्ट दिया गया है। उनकी जगह तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्ण को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया है।

अनामुल हक भी आउट

बांग्लादेश को तीसरा झटका लगा है। अनामुल हक 4 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें शार्दुल ने विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों कैच आउट कराया।

बांग्लादेश को लगा दूसरा झटका

शार्दुल ने तंजीद हसन को बोल्ड किया। तंजीद ने 3 चौके की मदद से 13 रन बनाए।

बांग्लादेश को पहला झटका

विकेटकीपर लिटन दास 0 पर बोल्ड हुए। उन्हें शमी ने आउट किया।

टीम इंडिया की प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, शमी, प्रसिद्ध कृष्णा।

बांग्लादेश की प्लेइंग 11

लिटन दास, तंजीद हसन तमीम, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्ताफिजुर रहमान।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.