एटीएम पर कार्ड बदलकर रुपये पार कर देते थे बदमाश, गाजियाबाद का गिरोह भिंड में दबोचा गया

भिंड। एटीएम कार्ड बदलकर ठगी करने वाले गाजियाबाद के गिरोह को मप्र के भिंड जिले की ऊमरी थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से विभिन्न बैंकों के अलग-अलग व्यक्तियों के 21 एटीएम कार्ड, तीन मोबाइल और एक कार जब्त की है।

बैंक खाते को सीज करवाया

बैंक अकाउंट में जमा करीब दो लाख रुपये की राशि को सीज करा दी है। आरोपितों में साउद खान पुत्र यूसुफ खान, आजाद अली पुत्र ताजुद्दीन खान दोनों निवासी लोनी जिला गाजियाबाद और अजीम खान पुत्र करीम खान निवासी छोटी माता गढ़ैया भिंड बताया गया है। दिल्ली का एक आरोपित मौके से भागने में कामयाब रहा।

ऐसे पकड़ा पुलिस ने

एसपी मनीष खत्री ने बताया कि गुरुवार सुबह सूचना मिली कि एमजेएस ग्राउंड के पास खड़ी कार में चार लोग बैठे हैं। दो लोग लहार रोड स्थित एटीएम पर दो बार चक्कर लगाकर आए हैं। इनकी गतिविधियां संदिग्ध हैं। पुलिस टीम भेजी गई तो युवकों ने भागने का प्रयास किया। पुलिस ने तीन युवकों को दबोच लिया, जबकि एक भागने में सफल हो गया।

आरोपितों ने दी ये जानकारी

आरोपितों ने बताया कि वह चार पहिया वाहन से पांच-छह लोग लोनी से निकलते। रास्ते में ऐसे कस्बों को चिह्नित करते, जहां के एटीएम में अधिक भीड़ रहती है। ऐसे बुजुर्ग और महिलाओं पर निगाह रखते जो एटीएम से रुपये निकालना कम जानते हों। एटीएम में एक साथ कई बटन दबाकर कुछ समय के लिए एटीएम की कार्यप्रणाली में विलंब पैदा कर देते।

सामने वाले का पासवर्ड देखे लेते

मदद के नाम पर किसी तरह सामने वाले का पासवर्ड देखे लेते और एटीएम कार्ड बदलकर भाग जाते। दूसरे एटीएम पर जाकर कार्ड लगाकर संबंधित कार्डधारी के अकाउंट को साफ कर देते थे। बदलने के लिए पुराने कार्ड जेबकतरों से सौ से डेढ़ सौ रुपये में खरीद लेते थे। गिरोह ने मप्र के भिंड के अलावा ग्वालियर, मुरैना, राजस्थान में जयपुर, जोधपुर, अजमेर, कोटा, उप्र के झांसी, उरई, कानपुर सहित अन्य जिले में वारदात को अंजाम दिया है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.