MP में लाड़ली बहनों को 450 रुपए में मिलेगा रसोई गैस सिलेंडर, योजना का शुभारंभ टीकमगढ़ से आज

मध्‍य प्रदेश में लाड़ली बहनों को सरकार एक और सौगात देने जा रही है। इसमें अब केवल साढ़े चार सौ रुपए में रसोई गैस सिलेंडर मिलेगा। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज टीकमगढ़ से सिलेंडर रीफिलिंग योजना का शुभारंभ करेंगे। यह कार्यक्रम आज 15 सितंबर 2023 को अपराह्न 3:00 बजे साई हॉकी स्टेडियम, टीकमगढ़ में होगा। उज्जवला योजना के अंतर्गत पंजीकृत 82 लाख उपभोक्ता के अलावा मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना में पंजीकृत लगभग 15 लाख महिलाएं (एलपीजी कनेक्शनधारी) भी इसकी पात्र होने का अनुमान है। उज्जवला योजना की हितग्राही लाड़ली बहना योजना की भी हितग्राही हैं।

हितग्राहियों की पहचान का काम सभी आयल कंपनियां से प्राप्त डेटा के आधार पर शासन द्वारा स्वयं भी किया जाएगा। पंजीकृत हितग्राहियों की जानकारी 25 सितंबर से पोर्टल पर प्रदर्शित होगी। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि योजना पर वार्षिक 1,200 करोड़ रुपये का वित्तीय भार सरकार पर आ सकता है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.