सुनार की दुकान से 05 लाख का सोना लेकर भागे कारीगरों की तलाश में पुलिस टीम कोलकाता रवाना

भोपाल। कोतवाली पुलिस ने एक सराफा कारोबारी की रिपोर्ट पर उनके यहां काम करने वाले दो बंगाली कारीगरों के खिलाफ अमानत में खयानत का मामला दर्ज किया। दोनों आरोपित फरार हैं। पुलिस को आशंका है कि वे दोनों कोलकाता भाग गए हैं। उनकी तलाश में पुलिस की एक टीम कोलकाता रवाना हो गई है। सराफा व्यवसायी ने दोनों को करीब पांच लाख रुपये का सोना जेवर बनाने के लिए दिया था, लेकिन कारीगर उक्त सोना लेकर गायब हो गए। पुलिस को आशंका है कि अगर विलंब किया तो आरोपित काफी दूर निकल सकते हैं। आरोपितों का पुराना रिकार्ड भी पता किया जा रहा है।

यह है मामला

पुलिस के मुताबिक फरियादी कमलदास की लखेरापुरा में सोने-चांदी के जेवरात बनाने की दुकान है। बीते 16 अगस्त को उन्होंने 80 ग्राम सोना अपने यहां काम करने वाले कारीगरों कालू शेख और एसके नुपुर अली को दिया था। दोनों कारीगरों ने दो दिनों तक लगातार जेवरात बनाए। 18 अगस्त को वह खाना खाने के बहाने दुकान से निकले और गायब हो गए। कमलदास ने जब चैक किया तो पता चला कि अस्सी ग्राम सोना भी गायब है। काफी प्रयास करने के बाद भी जब कारीगरों का कुछ पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस से शिकायत की।

कोलकाता के रहने वाले हैं आरोपित

बताया जाता है कि सराफा व्यवसायी ने कुछ दिनों पहले ही दोनों को जेवर बनाने के लिए अपने यहां काम पर रखा था। वे दोनों कोलकाता के रहने वाले है। पुलिस ने सबसे पहले उस व्यक्ति की तलाश की, जिसने उन दोनों को सराफा व्यवसायी के यहां काम पर रखवाया था। आरोपितों का आधार कार्ड और पहचान पत्र जुटाया। इसके बाद भोपाल से तीन पुलिसकर्मियों की टीम उनकी तलाश में रवाना हो गई है।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.