नए संसद भवन के सभी पुरुष और महिला कर्मचारियों की बदली गई ड्रेस, अब खास तरह के कपड़ों में आएंगे नजर, यहां देखें

नई दिल्ली। 18 सितंबर से शुरू होने जा रहे संसद के विशेष सत्र के दूसरे दिन, 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के अवसर पर पूजा करने के बाद नए संसद भवन में कामकाज शुरू हो जाएगा । इस विशेष सत्र के दौरान संसद भवन के सभी पुरुष और महिला कर्मचारी नई ड्रेस में नजर आएंगे।

खबरों के अनुसार, कर्मचारियों की ड्रेस यहां तक कि जूते तक को बदल दी गई है । इस नई ड्रेस में कमल के फूल और खाकी रंग को शामिल किया है। संसद भवन के कर्मचारियों के लिए यह नई ड्रेस निफ्ट द्वारा डिज़ाइन किया गया है,संसद भवन के टेबल ऑफिस के स्टाफ यानी सदन में स्पीकर के सामने बैठने वाले स्टाफ भी इसी ड्रेस में नजर आएंगे। इनकी शर्ट भी गहरे गुलाबी रंग की होगी। कहा जा रहा है कि इस नई ड्रेस पर कमल का फूल होगा। ये कर्मचारी अब खाकी रंग की पैंट पहने नजर आएंगे। दोनो सदनों के मार्शल भी नई संसद में मणिपुरी पगड़ी पहने नजर आएंगे। इसके साथ ही संसद भवन के अन्य सुरक्षाकर्मियों की ड्रेस भी बदल दी गई है। अब ये सुरक्षाकर्मी सफारी सूट की बजाय सैनिकों की तरह कैमोफ्लेज ड्रेस पहने नजर आएंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.