कैलिफोर्निया। एपल के फैन्स का इंतजार मंगलवार रात खत्म हो गया जब एपल ने अपने नए फोन आईफोन-15 और एपल वाच सीरीज 9 को लांच किया। कैलिफोर्निया के एपल पार्क में कंपनी के सीइओ टिम कुक ने एक इवेंट के दौरान इन्हें लांच किया है। इस दौरान चार मोबाइल फोन आईफोन-15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स लांच किए गए।
कीमत और स्पेसिफिकेशन
आईफोन-15 की कीमत 799 अमेरिकी डालर और आईफोन 15 प्लस की कीमत 899 अमेरिकी डालर रखी गई है। भारतीय बाजार में अभी यह किस कीमत में मिलेंगे यह देखना होगा। इन दोनों फोन्स में 4K सिनेमेटिक मोड है जो सबसे बेहतरीन बताया जा रहा है। इसके साथ ही 48एमपी का मेन कैमरा, ए16 बायोनिक चिप इसे नेक्स्ट लेवल फोन बना रही है। चार्जिंग के लिए टाइप सी स्लाट दिया गया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.