मलेशिया पाम तेल वायदा सुधरने से सोया तेल के घटते दाम थमे

 इंदौर। दुनिया के दूसरे सबसे बड़े उत्पादक देश में भंडार में वृद्धि और निर्यात में गिरावट दर्शाने वाले सरकारी आंकड़ों के आधार पर पिछले सत्र में तीन प्रतिशत से अधिक की गिरावट के बाद मंगलवार को मलेशियाई पाम तेल के वायदा में आंशिक बढ़ोतरी देखने को मिली। छह सत्रों की गिरावट के बाद शुरुआती कारोबार में मलेशिया डेरिवेटिव्स एक्सचेंज पर नवंबर डिलीवरी के लिए बेंचमार्क पाम तेल अनुबंध 15 रिंगिट या 0.40 फीसदी बढ़कर 3,728 रिंगिट (डालर 797.60) प्रति मीट्रिक टन हो गया। इससे भारतीय बाजारों में सोया तेल के घटते दामों में कुछ रुकावट आई है।

मंगलवार को इंदौर में सोया तेल 880-885, पाम तेल इंदौर 888-890 रुपये प्रति दस किलो पर स्थिर रहा। व्यापारियों का कहना है कि प्रदेश की अधिकांश मंडियां बंद होने के कारण सोयाबीन की आवक नहीं के बराबर हो रही है। प्लांटों को पर्याप्त मात्रा में माल नहीं मिलने के कारण वो अपनी पूरी क्षमता से कार्य नहीं कर पा रही है जिससे ज्यादातर प्लांटों में सोया तेल की लागत ऊंची बैठने लगी है। इस वजह से भी प्लांट ज्यादा भाव घटाने में रुचि नहीं ले रहे है। अभी तक जो मंदी आई है वो विदेशी तेलों के बढ़ते आयात की वजह से देखी गई है। इधर, केएलसी 25 अंक माइनस और प्रोजेक्शन 31 अंक माइनस पर कारोबार करता देखा गया।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1740-1760, मुंबई मूंगफली तेल 1730, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 880-885, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 830-835, इंदौर पाम 888-890, मुंबई सोया रिफाइंड 885, मुंबई पाम तेल 822, राजकोट तेलिया 2840, गुजरात लूज 1750, कपास्या तेल इंदौर 790 रुपये प्रति दस किलो के भाव रहे।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – बैतूल मंडीदिप 5000, बैतूल सतना 5125, बैतूल 5050, धानुका नीमच 5050, धीरेंद्र सोया 5060, हरिओम रिफाइनरी मंदसौर 5050, केएन एग्री इटारसी 5000, लाभांशी एग्रोटेक देवास 5000, आइडिया लक्ष्मी 4900, खंडवा आयल 5000, मित्तल सोया 5000, एमएस साल्वेक्स 5000, नीमच प्रोटीन 5050, प्रकाश 5060, पतंजलि फूड 4975, प्रेस्ट्रीज 5025, रामा फास्फेट धरमपुरी 4950, सांवरिया 5050, श्रीमहेश आयल 4950, सोनिका 5050, स्नेहिल सोया 50235, सूर्या फूड 5050, अंबिका कालापीपल 4975, विप्पी सोया 5980 रुपये प्रति क्विंटल के भाव रहे।

कपास्या खली – (60 किलो भरती) इंदौर 1975, देवास 1975, उज्जैन 1975, खंडवा 1950, बुरहानपुर 1950, अकोला 2900 रुपये।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.