देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि आज, इंदौर में निकलेगी पालकी यात्रा

इंदौर। देवी अहिल्याबाई की 228वीं पुण्यतिथि 13 सितंबर को मनाई जाएगी। इस मौके पर इंदौर में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। सुबह इंद्रेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक, दोपहर को गुणीजन सम्मान और शाम को पालकी यात्रा निकाली जाएगी। इसमें उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। पालकी यात्रा में देवी अहिल्या के साथ होलकर स्टेट के 14 राजा और अहिल्या सेना भी होगी।

देवी अहिल्या उत्सव समिति की अध्यक्ष सुमित्रा महाजन, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक डागा और मंत्री शरयू वाघमारे ने बताया कि सुबह 9 बजे गोपाल मंदिर पर चित्र पूजन होगा। सुबह 10 बजे पंढरीनाथ चौराहा स्थित इंद्रेश्वर महादेव मंदिर पर रुद्राभिषेक किया जाएगा। दोपहर दो बजे राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्याबाई की प्रतिमा पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ माल्यार्पण करेंगे। दोपहर 3.30 बजे रवींद्र नाट्यगृह में देवी अहिल्याबाई पुण्य स्मरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में सम्मिलित होंगे। इस अवसर पर गुणीजन सम्मान में विवेक गावड़े का सम्मान किया जाएगा।

शाम 5 बजे निकलेगी पालकी यात्रा

पालकी यात्रा के मुख्य संयोजक शंकर लालवानी और सुधीर देडगे ने बताया कि शाम 5 बजे मुख्यमंत्री योगी पालकी का पूजन रवींद्र नाट्यगृह में करेंगे। इसके बाद पालकी को गांधी हाल लाया जाएगा और यहां से पालकी यात्रा निकलेगी। यात्रा में होलकर स्टेट के 14 राजाओं के प्रतीक 14 युवा तथा अहिल्या सेना की 20 युवतियां परम्परागत वेशभूषा में मौजूद रहेंगी। यात्रा एमजी रोड, कोठारी मार्केट, एमजी रोड थाना, कृष्णपुरा छत्री, बोझाकेट मार्केट, राजवाड़ा होते हुए गोपाल मंदिर पहुंचेगी। वाहन पार्किंग रवींद्र नाट्यगृह में नहीं रहेगी। वाहन पार्किंग प्रीतमलाल दुआ सभागृह, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय, सेंट्रल माल तथा हिंदी साहित्य समिति परिसर में कर सकेंगे।

2736 पार्थिव शिवलिंग का अभिषेक और पूजन

दत्त माउली सदगुरु अण्णा महाराज संस्थान द्वारा सुबह 6 बजे राजवाड़ा स्थित देवी अहिल्या की प्रतिमा के समक्ष 2736 शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया जाएगा । सदगुरु अण्णा महाराज ने बताया कि संस्थान द्वारा अहिल्या देवी की पुण्यतिथि के अवसर पर राजवाड़ा पर विगत 15 वर्षों से पार्थिव शिवलिंग का पूजन और अभिषेक किया जा रहा है ।

समाधि स्थल पर करेंगे माल्यार्पण

अहिल्या उत्सव समिति द्वारा महेश्वर में जागृत समाधि स्थल पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। समिति के सचिव बाला साहेब होलकर और मीना पंकज काले ने बताया कि सुबह 8 बजे माल्यार्पण कार्यक्रम होगा। इस मौके पर पूर्व मंत्री विजयालक्ष्मी साधौ, पूर्व विधायक अनिल अन्ना गोटे, नगर परिषद अध्यक्ष महेश्वर अलका यादव आदि मौजूद रहेंगे।

Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.