एमसीयू के दीक्षा समारोह में दिखेगी देश की विविधतापूर्ण संस्कृति की झलक, केरल से मंगवाया अंगवस्त्र, जयपुर से पगड़ी
भोपाल। राजधानी में बिशनखेड़ी स्थित माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (एमसीयू) के नए परिसर में पहली बार दीक्षा समारोह का आयोजन किया जा रहा है। संस्थान के 15 सितंबर को होने वाले इस चौथे दीक्षा समारोह में देश के विभिन्न प्रदेशों की वेशभूषा संस्कृति की झलक भी देखने को मिलेगी। कार्यक्रम में डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थी पारंपरिक परिधान में नजर आएंगे। समारोह में अतिथियों और विद्यार्थियों की ड्रेस कोड में भारत के उत्तर दक्षिण, पूर्व पश्चिम चारों दिशाओं की झलक दिखेगी। समारोह में धारण किए जाने वाले अंग वस्त्र केरल से मंगाए गए हैं। वहीं अतिथियों को लिए पगड़ी विशेष तौर पर जयपुर से मंगाई गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे। मुख्यमंत्री विवि महापरिषद के अध्यक्ष भी हैं।
पीएचडी स्कालर व पोस्ट ग्रेजुएट विद्यार्थियों को मिलेगी डिग्री
समारोह में विवि के नए परिसर का उद्घाटन भी अतिथियों द्वारा किया जाएगा। समारोह में पोस्ट ग्रेजुएट व पीएचडी कर चुके विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान की जाएगी। कार्यक्रम में उपराष्ट्रपति 21 विद्यार्थियों को डिग्री प्रदान करेंगे, जिनमें 18 पीएचडी स्कालर और तीन विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल दिए जाएंगे। अभी तक डिग्री के लिए 400 से अधिक विद्यार्थियों ने आनलाइन आवेदन किया है। आवेदन की अंतिम तिथि शनिवार तक है।
सफेद रंग की पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होंगे विद्यार्थी
विवि के कुलसचिव डा. अविनाश वाजपेयी ने बताया कि दीक्षा समारोह के दौरान सभी अतिथियों और डिग्री प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को विवि के लोगो वाले अंग वस्त्र प्रदान किए जाएंगे। जहां छात्राएं सफेद या क्रीम रंग के सलवार सूट या साड़ी में नजर आएंगी। वहीं छात्रों को इसी रंग का कुर्ता-पायजामा पहनना होगा। इसके अलावा विद्यार्थियों को साफा पहनाने के लिए परिसर में वेंडर का इंतजाम किया जाएगा। विद्यार्थियों को साफा लेने के लिए 200 रुपये जमा करने होंगे। समारोह के बाद इसमें से 80 रुपये काटकर बाकी के 120 रुपये विद्यार्थियों को वापस कर दिए जाएंगे। इसके अलावा विद्यार्थियों को अंगवस्त्र के लिए 300 रुपये जमा करने होंगे।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.