चौरई। बिना मेहनत के कम समय में रुपए डबल होने का सपना देख रहे नगर के सैंकड़ों लोगों के दस करोड़ से अधिक की रकम फंस गई है। कुछ निवेशकों का कहना है कि हमने अपने परिचितों के कारण लाखों रुपये निवेश किए हैं। हमे कंपनी पैसे दे या ना दे हम तो अपने परिचितों से ही पैसे वापस मांगेगे।
कम समय में पैसा दोगुना करने का लालच
राजस्थान की कंपनी द्वारा चैन सिस्टम के तहत लोगों को रुपए कम समय में दुगुने करने और हर सप्ताह गारंटी के साथ एक निश्चित राशि देने के नाम पर इन्वेस्ट करवाया गया था। नगर से ही इस स्कीम में दस करोड़ से अधिक का इन्वेस्ट किया गया है। अब बीते 2 महीने से कंपनी ने ग्राहकों को रिटर्न नहीं दिया है। राशि वापस करने की यानी मैचोरटी कि तिथि भी कुछ समय मे पूरी होने वाली है। उसकी जगह उन्हे डिजिटल मुद्रा ऐप में ट्रांसफर की जा रही है।
कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे करंसी के रूप में मान्यता मिल जायेगी ऐसा बताया जा रहा है। जिसके बाद सबको उनकी रकम वापस मिल जाएगी। हालांकि तब तक कंपनी में इन्वेस्ट कर चुके लोग खुद को फंसा हुआ महसूस कर रहे हैं निवेशकों के चेहरों में चिंता की लकीरें स्पस्ट देखी जा सकती है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.