छिंदवाड़ा। चौरई के बारह बरियारी में युवक को जूते चप्पल की माला पहनाकर गांव में घुमाने के मामले में पुलिस ने दोनों ही पक्षों पर अलग अलग धारा में मामला दर्ज किया है। सारा मामला 3 सितंबर का है, दरअसल बारहबरियारी गांव के छोटेलाल को गांव की महिलाओं ने जूते चप्पल की माला पहनाकर उसे चप्पलों से पीटा गया था जिसका एक वीडियो इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस अधीक्षक विनायक वर्मा और कलेक्टर के द्वारा जांच टीम गठित की गई थी जिसके बाद पुलिस की जांच रिपोर्ट के आधार पर दोनों ही पक्षों को दोषी पाया।
सरेराह बेइज्जत की जूतों से पिटाई
एसपी विनायक वर्मा के मुताबिक संबंधित युवक पर छेड़छाड़ की धारा के तहत प्रकरण बनाया गया है। जबकि गांव की अज्ञात महिलाओं पर युवक को अपमानित करने सहित अन्य मामलों में प्रकरण दर्ज किया गया है। चौरई थाना अंतर्गत आने वाले ग्राम बारह बरियारी में युवक को सरेराह बेइज्जत कर पेशाब भी पिलाई गई थी, वहीं उसके अपमानित करते हुए गांव में जूते चप्पलों की माला पहनाकर घुमाया गया था ऐसे में वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन ने मामले का संज्ञान लेते हुए मामला कायम किया है।
Comments are closed, but trackbacks and pingbacks are open.